राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे कोर्स कराता है जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज के लिए लेख में हम बात कर रहे हैं सीसीसी कोर्स की।

Latest Notifications: Due to Administrative reasons, the Practical Examination of O/A/B/C Level, which are scheduled to be held from 28 January, 2023 to 08 February, 2023, has been re-scheduled from 06 February, 2023 onwards. The O/A/B/C Level candidates and institutes are advised to keep themselves updated for latest notifications, by visiting the online Student portal / website of NIELIT. 

सीसीए का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है। कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है। जिससे दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आप डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें। सीसीसी कोर्स को बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपको बता दें की आपके लिए CCC एक बहुत ही जरूरी कोर्स है। आज के समय में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी आदि जैसे नौकरियों के लिए जहाँ भी डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है, उनमे एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। तो चलिए CCC के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे बढ़ते हैं अपने आर्टिकल की ओर।

सीसीसी 2023

CCC पाठ्यक्रम साधारण जनता के लिए है, कोई भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन कराने का अधिकार नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्रस्तावित संस्थानों के पास ही है। विद्यार्थी इस कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और वे एक बार में एक से अधिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। CCC कोर्स 2023 कोर्स की कुल अवधी 80 घंटे है। जिनमें विद्यार्थियों को थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी। इसमें थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि है , ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है। सीसीसी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी सेल्फ-स्टडी मोड में भी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा आयोजित सीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

विद्यार्थियों को बता दें की CCC कोर्स 2023 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने।

परीक्षा माहआवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधि परीक्षा की तिथि 
जनवरीनवम्बर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर  01-31फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बरजुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितम्बर 01-30नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर 01-31दिसम्बर का प्रथम शनिवार

सीसीसी पात्रता मापदंड

नाइलिट CCC कोर्स की परीक्षा के लिए कोई भी पात्रता मापदंड तय नहीं की गयी है। नाइलिट द्वारा जिन संस्थानों को सीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गयी है उनके प्रायोजित विद्यार्थियों को बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। तथा सीधे आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन करने की अनुमति होगी। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु भी तय नहीं की गयी है।

प्रशिक्षण अवधी 

इस पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है :

थ्योरी25 घंटे
ट्यूटोरियल5 घंटे
प्रैक्टिकल50 घंटे

यह पाठ्यक्रम दो सप्ताह का गहन पाठ्यक्रम होगा।

सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म

CCC कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते है। जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें ओईएफ यानी की ऑनलाइन एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा करना अनिवार्य है।  यह आवेदक के अलावा और कोई भी उसकी ओर से जमा नहीं कर सकता।

सीसीसी की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें ?

विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 

आवेदन पत्र – NIELIT CCC कोर्स 2023 के लिए आवेदन पत्र, यहां से प्राप्त करें।

एक बार फॉर्म भरने के बाद उसमें कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा। विद्यार्थी माता-पिता के नाम , फोटोग्राफ , सिग्नेचर , जन्मतिथि, इत्यादि में हुए गलतियों के लिए खुद जिम्मेवार होगा।

क्या मैं सीसीसी का परीक्षा फार्म विलम्ब शुल्क के साथ जमा कर सकता हूँ और विलम्ब शुल्क कितनी है?

उत्तर – नहीं।

सीसीसी एग्जाम फीस

CCC कोर्स के लिए परीक्षा फीस 500 रु + जीएसटी है। विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें की विलम्ब फीस का कोई भी प्रावधान नहीं है।

सीसीसी की परीक्षा में बैठने का आवेदन करने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है?

चूँकि यह कम्प्यूटर का परिचय देने का पाठ्यक्रम है, अतः सीसीसी की परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।

सीसीसी एडमिट कार्ड

जो उम्मीदवार सही से आवेदन करेंगे वो आवेदन करने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे जिसे लेकर उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पहुंचना होगा। CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है जिसके लिए प्रत्येक शहर  में विभिन्न केंद्र बनाये जाते हैं।  परीक्षा में भाग लेने के लिए आप के पास प्रवेश पत्र व् फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा की स्थिति में आपको परीक्षा में नहीं भाग लेने दिया जायेगा।  CCC प्रवेश पत्र आप NIELIT की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। एक बार हम बताना चाहेंगे की NIELIT अपने द्वारा आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः वर्जित करता है।

एडमिट कार्ड NIELIT CCC कोर्स 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें।

CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली

CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है। पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है। CCC कोर्स की परीक्षा में गलत  नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं अपनायी जाती मतलब आप अगर गलत जवाब पर भी टिक क्रके आते हैं तो आपके कोई अंक नहीं कटेगा। साथ ही साथ अंको का विभाजन के अनुसार ग्रेड दिया जाता है।

सीसीसी रिजल्ट

नाइलिट सीसीसी परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट ज़ारी किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें की रिजल्ट परीक्षा के 15 दिनों के बाद जारी कर दिए जाएंगे। उमीदवारो को बता दे की उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 % अंक लाने होंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी की ऑप्शनल प्रश्न वाले होंगे। परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों को आने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तिज़ार रहेगा।

रिजल्ट  सीसीसी 2023 रिजल्ट यहाँ से प्राप्त करें। 

सीसीसी पाठ्यक्रम

विस्तृत पाठ्यचर्या नाइलिट की वेबसाइट and here उपलब्ध है।

कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम क्या है?
सोसायटी का कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर विकास कार्यदल की सिफारिशों का एक परिणाम है। इस कार्यक्रम की कल्पना मुख्यतः साधारण जनता को कम्प्यूटर साक्षरता हासिल करने का अवसर प्रदान करने और इस प्रकार जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पीसी का प्रसार अधिक एवं तेजी से करने में योगदान देने के लिए की गई है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरान्त संबंधित व्यक्ति अपने व्यक्तिगत/व्यावसायिक पत्र तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर जानकारी देखने, डाक प्राप्त करने तथा भेजने, अपना व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के मूलभूत प्रयोजनों से कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकेगा। इससे छोटे व्यावसायिक समुदायों, गृहवधुओं आदि को अपने लेखे कम्प्यूटर के प्रयोग के जरिए तैयार करने तथा सूचना प्रौद्योगिकी के विश्व का उपभोग करने में सहायता मिलती है। अतः इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यवहार उन्मुखी बनाया गया है।

CCC Syllabus

CCC Syllabus View Download

सीसीसी पाठ्यक्रम की अवधि क्या है?
उत्तर – आमतौर पर सीसीसी पाठ्यक्रम की अवधि 80 घंटे है (सिद्धान्त 25 घंटे + प्रैक्टिकल 50 घंटे + ट्यूयोरियल 5 घंटे)।

सीसीसी पाठ्यक्रम के लिए पात्रता की शर्तें क्या हैं ?
उत्तर – विद्यार्थी नाइलिट सीसीसी परीक्षा में या तो नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से बैठ सकते हें, जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है तथा जिनके पास ई-अनन्तिम संख्या/पंजीकरण संख्या है, या फिर सीधे विद्यार्थी के रूप में बैठ सकते हैं और इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है

Similar Posts

Leave a Reply