मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 20 जनवरी 2020 को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा 2020 का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। बता दें की परीक्षा पे चर्चा का ये तीसरा सत्र है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 से छात्रों के परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए कुछ सुझाव देते आये हैं। Pariksha pe Charcha 2020 का एकमात्र उद्देश्य छात्रों का तनावमुक्त होकर बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना है। इसमें शामिल होने वाले छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता द्वारा किया गया था। परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम सोमवार दोपहर 11 बजे शुरू हुआ और यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। परीक्षा पे चर्चा 2020 के महत्वपूर्ण पॉइंट्स की जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त करें।
परीक्षा पे चर्चा 2020 में हमारे प्रधानमंत्री जी ने बताई ये 10 महत्वपूर्ण बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम के माध्यम से अपने मूल्यवान सुझाव दिए की किस तरह से छात्र अपना तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो सके। छात्रों के साथ साथ उनके शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी उन्होंने सुझाव दिए की किस तरह से वे अपने बच्चों का मनोबल बढा सकते हैं। इस दौरान कई छात्रों ने अपने सवाल पूछे जिनका उत्तर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। Pariksha pe Charcha 2020 में शामिल होने से पहले वे छात्रों के द्वारा बनाये गए पेंटिंग्स के प्रदर्शनी में भी शामिल हुए।

हमारे प्रधानमंत्री जी ने बताई ये 10 महत्वपूर्ण बातें
- छात्रों को अपने अंदर के विद्यार्थी को हमेशा जीवित रखना चाहिए। हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करनी चाहिए।
- विद्यार्थियों को किसी भी परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ शामिल होना चाहिए।
- प्रातः काल का समय पढ़ने के लिए उपयुक्त होता है लेकिन छात्र जिस भी समय ध्यानपूर्वक पढ़ाई कर सके तभी करें।
- अभिभावक कभी भी अपने बच्चों पर अपनी अपेक्षाओं का बोझ न डाले।
- मेक इन इंडिया वस्तुओं को तरजीह दें।
- हर दिन कुछ वक़्त ऐसा ज़रूर होना चाहिए जिसमें हम अपने आप को तकनीक से दूर रखेंगे।
- छात्र पढ़ाई के अलावा अतिरिक्त गतिविधियों को भी अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।
- विद्यार्थी हमेशा सकारात्मक सोच रखें। असफलता से डरे नहीं।
- अच्छे अंक प्राप्त ना होने पर घबराएं नहीं। परीक्षा ही ज़िन्दगी नहीं है, ये सिर्फ जीवन के अगले पड़ाव में जाने के लिए एक रास्ता है।
- देश के प्रति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझे और उसे पूरा करें।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.