पूरी दुनिया में नया साल अलग-अलग समय पर मनाया जाता है। लेकिन भारत और अन्य कई देशों में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल 01 जनवरी को मनाया जाता है। नए साल की तैयारी दिसंबर के आखिरी हफ्ते से ही शुरू हो जाती है। भारत में नए साल का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है। नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है। नए साल के मौके पर स्कूल में काफी अच्छे-अच्छे कार्यक्रम रखें जाते हैं। काफी छात्र तो स्कूल में नए साल पर नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए आईडियाज के लिए भाषण भी देते है।
यह भी पढ़ें – नए साल पर भाषण हिंदी में
नए साल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी में (10 Lines on New Year in Hindi)
नए साल पर बच्चों के अंदर बहुत ही उत्साह होता है। अधिकतर लोग नए साल के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड या मैसेज के माध्यम से एक दूसरों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते है। नए साल के दिन ज्यादा तर लोग अच्छे काम करते है। ऐसा मना जाता है कि नए साल के दिन अच्छे काम करने से पूरा साल अच्छे कामों में जाता है। बड़ा हो या बच्चा सभी लोग नए साल का स्वागत बड़ी ही ख़ुशी के साथ करते है।

यह भी पढ़ें – नए साल पर निबंध हिंदी में
नए साल पर 10 पंक्तिया
- अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल 01 जनवरी को मनाया जाता है।
- नए साल का स्वागत सभी लोग बड़ी धूमधाम से करते है।
- नया साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है।
- रात के 12 बजते ही सभी लोग नए साल की एक दूसरे को बधाई देने लगते है।
- नए साल पर लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड और मैसेज के माध्यम से बधाई देते है।
- नए साल पर सभी लोग नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए आईडियाज के लिए सोचते है।
- नए साल पर लोग पुराने साल को भूलकर नए साल की शुरुआत करते है।
- काफी साल पहले नया साल केवल पश्चिमी देशों में ही बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन अब भारतीय लोग भी बहुत ही उत्साह के साथ नया साल मनाते है।
- नया साल एक नई शुरूआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है।
- नए साल के दिन काफी लोग मंदिर, मस्जिद और चर्च भी जाते है और प्राथना करते है कि हमारा यह साल अच्छा जाए।
यह भी पढ़ें – हैप्पी न्यू ईयर कविता हिंदी में
Discussion about this post