भारतीय वायुसेना ने AFCAT 20201 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 01 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक एफकैट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जा कर भर सकते थे। आपको बता दें कि एफकैट 2021 के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे जिनके पास इंजीनियरिंग डिग्री है या स्नातक और 10 +2 में भौतिकी और गणित विषय था। इसके साथ ही साथ उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब एफकैट की ओर से करेक्शन विंडो जारी कर दी गयी है, जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो गयी है वे 21 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। AFCAT Application Form 2021 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : AFCAT 2021 के लिए करेक्शन विंडो जारी, 18 से 21 जनवरी तक कर सकते हैं संशोधन।
एफकैट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 (AFCAT Application Form 2021)
उम्मीदवारों को बता दें कि एफकैट 2021 के लिए आप आवेदन पत्र में संशोधन नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को नाम, पिता का नाम, जेंडर, फोटो, सिग्नेचर एवं पद वरीयता में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। AFCAT Application Form 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
AFCAT
कार्यक्रम | तारीख |
अधिसूचना जारी होने की तारीख | जारी |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 दिसंबर 2020 |
आवेदन की अंतिम अंतिम तिथि | 30 दिसंबर 2020 |
एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तिथि | ३० दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथियां | 18 से 21 जनवरी 2021 |
आवदेन पत्र – AFCAT 2021 के लिए आवेदन पत्र में संशोधन के लिए यहाँ क्लिक करें।
एफकैट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 कैसे भरें
उम्मीदवार अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
- स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 2 – लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का एप्लिकेशन पेज खुल जाएगा।

- स्टेप 3 – इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारी भर कर साइन-अप कर करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।
- स्टेप 4 – इसके बाद इनस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। आवेदन करने से पहले आप उसे पढ़ लें।
- स्टेप 5 – आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुल जाएगा और आप अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आप उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को पूरा भरें जैसे –
- पर्सनल डिटेल्स
- एजुकेशनल डिटेल्स
- कोर्स
- कम्यूनिकेशन डिटेल्स
- स्टेप 6 – आवेदन पत्र के साथ आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और थंब प्रिंट स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- फोटोग्राफ – जेपीजी/जेपीईजी (फॉर्मेट) और 10 केबी से 50 केबी (साइज)
- सिग्नेचर – जेपीजी/जेपीईजी (फॉर्मेट) और 10 केबी से 50 केबी (साइज)
- लेफ्ट थंब मेन और राइट थंब वुमेन – जेपीजी/जेपीईजी (फॉर्मेट) और 10 केबी से 50 केबी (साइज)
- स्टेप 7- आवेदन पूरा होने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों को 250/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइऩ माध्यम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग) से करना होगा।
- आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।
एफकैट 2021 योग्यता मापदंड
नेशनलिटी – इंडियन
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को गेजुएशन में 60% प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
आयु सीमा
- फ्लाइंग ब्रांच – उम्मीदवार की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
- ग्राउंड ड्यूटी – उम्मीदवार की आयु 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।
एफकैट एडमिट कार्ड 2021
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ दिनों बाद एफकैट एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया होगा उन सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होंगे। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड बताना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होती है जैसे नाम, डेट, टाइम, एग्जाम सेंटर आदि। एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर आपको एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट : careerairforce.nic.in | afcat.cdac.in
Discussion about this post