पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में कई अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेज कराए जाते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा आयोजित होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ एडमिशन 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी आप इस पोस्ट से प्राप्त कर सकते हैं।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ एडमिशन 2022
इस विश्वविद्यालय से उम्मीदवार एमबीबीएस, एमडी, एमएस, बीएससी नर्सिंग, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस एवं जीएनएम आदि ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार विभिन्न मेडिकल डिप्लोमा कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। आवेदन करने से पहले आप अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द किया जा सकता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ एडमिशन 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन पत्र जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
आयुष एवं हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से शैक्षिक योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन करने के लिए उम्मीदवार जिस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहता है उस विषय के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों का सम्बंधित विषय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, आवेदन पत्र
इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। छात्र आवेदन पत्र जारी होने पर ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित तिथियों में भर सकेंगे। एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम सी भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट cghealthuniv.com पर जारी किये जायेंगे।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन को अधूरा मान कर रद्द कर दिया जायेगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, एडमिट कार्ड
आयुष एवं हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की आधिकारिकवेबसाइट cghealthuniv.com पर जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकलना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना होता है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड से प्रवेश परीक्षा का निर्देश भी देख सकते हैं।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार आयुष एवं हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद उन जिन उम्मीदवारों ने सही आवेदन किये होंगे उनके प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, रिजल्ट
प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट आयुष एवं हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया जाता है। उम्मीदवारों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट cghealthuniv.com पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रॉल नंबर डालना आवश्यक है। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यूनिवर्सिटी जा कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद क्लासेज शुरू कर दी जाती हैं।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वस्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़
आयुष एवं हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ यानि की पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की स्थापना सन 2008 में की गई। यह विश्वविद्यालय स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में जाना जाता है। विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। इस विश्वविद्यालय में विभिन्न मेडिकल के क्षेत्र से सम्बंधित कई कोर्सेज कराए जाते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : cghealthuniv.com