एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2021 के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है लेकिन एम्स दिल्ली ने प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। AIIMS Nursing 2021 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आप एम्स नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जा कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एम्स बीएससी 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया दो स्टेप्स में पूरी की जाएगी। पहले स्टेप में आपको अपना बेसिक रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे स्टेप में फाइनल रजिस्ट्रेशन। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी होगी और अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। AIIMS Nursing Application Form 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया लेख पूरा पढ़ सकते हैं।
एम्स बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2021 (AIIMS Nursing Application Form 2021)
उम्मीदवार एम्स बीएससी 2021 एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें। आवेदन करते समय उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई गलती न हो और कोई भी कॉलम अधूरा न छूटे। आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख आवेदन पूरा करके अवश्य जमा कर दें। एम्स बीएससी 2021 आवेदन की जूरूरी तारीखें नीचे टेबल से देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरु होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
बेसिक रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
कमियों में सुधार करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
कमियों में सुधार करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
फाइनल स्टेटस जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
सूचीपत्र जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जारी होने की तारीख (री-ओपन) | घोषित की जाएगी |
फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जारी होने की आखिरी तारीख (री-ओपन) | घोषित की जाएगी |
फाइनल रजिस्ट्रेशन (शुल्क का भुगतान और शहर की पसंद) करने की तारीख (री-ओपन) | घोषित की जाएगी |
फाइनल रजिस्ट्रेशन (शुल्क का भुगतान और शहर की पसंद) करने की आखिरी तारीख (री-ओपन) | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र – एम्स बी.एस.सी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org से कर सकेंगे।
एम्स बीएससी एडमिशन 2021 आवेदन पत्र कैसे भरें
जो उम्मीदवार एम्स बीएससी 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स आप नीचे से देख सकते हैं-
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको बेसिक रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाना होगा।

- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स जैसे नाम, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी ई-मेल और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।

- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आप अपना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्रस अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
एम्स बीएससी एडमिशन आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। केटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क
- जनरल – 1500/- रु.
- ओबीसी – 1500/- रु.
- एससी – 1200/- रु.
- एसटी – 1200/- रु.
- पीडबल्यूडी – कोई शुल्क नही है।
पैमेंट मोड
- नेट बैंकिंग
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
नोट – एक बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।
एम्स बीएससी एडमिशन 2021 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
सभी उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे –
- फोटोग्राफ – 50-100 KB (JPG/ JPEG)
- सिग्नेचर – 10-50 KB (JPG/ JPEG)
- थम्ब इम्प्रेशन – 10-50 KB (JPG/ JPEG)
एम्स बीएससी एडमिशन आवेदन पत्र में सुधार
उम्मीदवारों को बता दें कि एम्स द्वारा आवेदन पत्र में सुधार करने का आखिरी मौका भी दिया जाएगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी। जिसमें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार व बदलाव कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार करने का उम्मीदवारों के पास यह आखिरी मौका होगा।
एम्स बीएससी एडमिशन योग्यता मापदंड 2021
उम्मीदवार एम्स बीएससी एडमिशन 2021 के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

एम्स बीएससी एडमिशन एडमिट कार्ड 2021
एम्स बीएससी 2021 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एम्स बीएससी 2021 एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी होंगे जिन्होंने अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया होगा। सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने होंगे उसका प्रिंटआउट एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड पर एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होगी।
आधिकारिक वेबसाइट –www.aiimsexams.org
Discussion about this post