एम्स बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2019 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र एम्स एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है। बता दें कि एम्स ने बीएससी नर्सिंग के कई कोर्सेस के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की है। जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी कर दिये गए हैं। बीएससी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। बता दें कि एम्स ने बीएससी नर्सिंग ऑनर्स, बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक और बीएससी पैरामेडिकल कोर्सेस के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें सभी जरूरी जानकारी दी गई है। बीएससी के कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 1 जून से 23 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। एम्स बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2019 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एम्स बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2019
एम्स बीएससी नर्सिंग 2019 के लिए केवल वही छात्र फाइनल रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जिन्होंने बेसिक रजिस्ट्रेशन किया होगा। फाइनल रजिस्ट्रेशन 14 मार्च, 2019 से शुरू कर दिए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 25 मार्च, 2019 है। बता दें कि अस्वीकृत आवेदन के नियमितकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रेल, 2019 है। आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने होंगे। एम्स बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2019 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
आवेदन पत्र भरने की तिथि | 14 मार्च 2019 से 25 मार्च, 2019 तक |
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि | 29 मार्च, 2019 से 5 अप्रेल, 2019 तक |
आवेदन पत्र की स्थिति जानने की तिथि | 22 अप्रेल 2019 |
अस्वीकृत आवेदन के नियमितकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तिथि | 26 अप्रेल, 2019 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | 16 मई 2019 |
आवेदन पत्र – एम्स बीएससी नर्सिंग 2019 के लिए एडमिशन फॉर्म यहां से प्राप्त करें।
ऐसे करें एम्स बीएससी नर्सिंग 2019 के लिए आवेदन
एम्स बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2019 भरने के लिए छात्र हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले छात्रों को एम्स एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsexams.org पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको academic courses का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर आपको जिस भी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना है, उसके ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको proceed का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर लॉगिन करें।
- अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब छात्र मांगी गई सारी जानकारी भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- अब आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
आवेदन शुल्क
एम्स बीएससी प्रवेश परीक्षा के लिए जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। बता दें कि आवेदन शुल्क 29 मार्च, 2019 से लेकर 5 अप्रेल, 2019 तक जमा किया जाएगा। छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए ऑनलाइन पेमेन्ट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है।
- सामान्य / अनारक्षित (यूआर) – रूपये 1500/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) – रूपये 1500/-
- अनुसूचित जाति (एससी) – रूपये 1200/-
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) – रूपये 1200/-
- पीडब्लूडी उम्मीदवार के लिए – कोई भी नहीं
एम्स बीएससी 2019 प्रवेश पत्र
एम्स बीएससी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड एम्स एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड 16 मई, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्रों को स्वंय अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।