एम्स प्रति वर्ष डीएम / एमसीएच (3 वर्षीय) / एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करता है। एम्स पीजी एंट्रेस टेस्ट 2020 का आयोजन 11 जून 2020 को आयोजित किया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद एम्स की ओर से कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल रहे हैं उनको कॉउंसलिंग प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की कॉउंसलिंग प्रक्रिया 21 जून 2020 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार एम्स पीजी कॉउंसलिंग 2020 के पुरे शेड्यूल की जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एम्स पीजी एडमिशन 2020 के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई।
एम्स पीजी एडमिशन कॉउंसलिंग 2020
जो छात्र कॉउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं उनको सबसे पहले अपने विषय की चॉइस को भरना होगा जिस विषय से वो अपना अभ्यास करना चाहते हैं। छात्रों को बता दें इस सेशन में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया/ चॉइस फिलिंग के लिए कोई भी फीस एम्स की ओर से नहीं ली जाएगी। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग चरण में सफलता प्राप्त करेंगे उनको अभ्यास करने के लिए विभिन्न एम्स में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। एम्स पीजी कॉउंसलिंग शेड्यूल की शेड्यूल की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां (प्रथम चरण)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
चॉइस फिलिंग की तिथि (एम्स एवं विषय/ speciality) (Mock Round 1) | 21 जून से 23 जून 2020 |
सीट आवंटन की घोषणा (Mock Round 1) | 24 जून 2020 |
चॉइस फिलिंग की तिथि (एम्स एवं विषय/ speciality) (Round 1) | 25 एवं 26 जून 2020 |
सीट आवंटन की घोषणा (Round 1) | 30 जून 2020 |
आवंटित सीट की ऑनलाइन स्वीकृति | 01 से 06 जुलाई 2020 |
आवंटित एम्स में दस्तावेजों / डीडी का प्रस्तुतिकरण | 01 से 07 जुलाई 2020 |
महत्वपूर्ण तिथियां (द्वितीय चरण)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
चॉइस फिलिंग की तिथि (एम्स एवं विषय/ speciality) (Round 2) | 10 एवं 11 जुलाई 2020 |
सीट आवंटन की घोषणा (Round 1) | 15 जुलाई 2020 |
आवंटित सीट की ऑनलाइन स्वीकृति | 16 से 21 जुलाई 2020 |
आवंटित एम्स में दस्तावेजों / डीडी का प्रस्तुतिकरण | 16 से 22 जुलाई 2020 |
महत्वपूर्ण तिथियां (तृतीय चरण)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
चॉइस फिलिंग की तिथि (एम्स एवं विषय/ speciality) (Round 1) | 25 से 27 जुलाई 2020 |
सीट आवंटन की घोषणा (Round 1) | 30 जुलाई 2020 |
आवंटित सीट की ऑनलाइन स्वीकृति | 31 जुलाई से 05 अगस्त 2020 |
आवंटित एम्स में दस्तावेजों / डीडी का प्रस्तुतिकरण | 31 जुलाई से 06 अगस्त 2020 |
कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन : एम्स पीजी एडमिशन 2020 कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन www.aiimsexams.org से कर सकेंगे।
कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के मुख्य बिंदु
- एम्स पीजी एडमिशन 2020 कॉउंसलिंग में चॉइस फिलिंग/ रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.aiimsexams.org पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- जिसके बाद छात्र My page पर जाकर मांगी गयी जानकारी (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस नए पेज पर छात्र रजिस्ट्रेशन/चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को बता दें कि इसके लिए किसी भी प्रकार की फीस एम्स की ओर से नहीं ली जाएगी।
एम्स पीजी कॉउंसलिंग 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना
जो छात्र एम्स पीजी कॉउंसलिंग 2020 में भाग ले रहे हैं और अगर वे सीट अलॉटमेंट या कॉउंसलिंग प्रोसेस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Controller of Examination, AIIMS, New Delhi-110608 की आधिकारिक ईमेल आईडी aiims.pgcounselling@gmail.com पर अपना नाम, रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन आईडी आदि चीजें दर्ज करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। उम्मीदवार एम्स पीजी एडमिशन 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पेज के नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
कॉउंसलिंग शेड्यूल : एम्स पीजी कॉउंसलिंग शेड्यूल 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एम्स पीजी 2020
Discussion about this post