• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » प्रवेश परीक्षा » एम्स पीजी 2021 (AIIMS PG 2021) : आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

एम्स पीजी 2021 (AIIMS PG 2021) : आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

AIIMS PG 2021 -In Hindi में जानकारी यहां से प्राप्त करें

by शुभम गुप्ता
October 1, 2021
in प्रवेश परीक्षा
Reading Time: 4 mins read
0
aglasem hindi

एम्स पीजी 2020 – आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली प्रतिवर्ष एम्स डीएम / एमसीएच (3 वर्षीय) / एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) के विभिन्न पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। एम्स पीजी 2021 प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा ग्रेजुएट लेवल कोर्स जैसे एमडी / एमएस / डीएम / एमसीएच में एडमिशन प्रदान किया जाता है। एम्स इसके अलावा मेडिकल के क्षेत्र में बहुत से एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाता है और अलग अलग कोर्सों में एडमिशन उपलब्ध करवाता है। एम्स नई दिल्ली द्वारा पीजी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) होता है। AIIMS PG 2021 की अधिक जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त करें।

एम्स पीजी 2021 (AIIMS PG 2021)

Subscribe For Latest Updates

जो उम्मीदवार एम्स पीजी 2021 एमडी / एमएस / डीएम / एमसीएच कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि एम्स की ओर से आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। आप इस पेज से एम्स पीजी 2020 आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, एग्जाम पेटर्न और एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी महत्त्वपूर्ण तारीखें प्राप्त कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तारीखें

कार्यक्रमजुलाई सेशन 2021
आवेदन की पहली तारीखघोषित की जाएगी
आवेदन की आखिरी तारीखघोषित की जाएगी
                                 एम्स डीएम / एमसीएच (3 वर्षीय) / एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन)
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखघोषित की जाएगी
एंट्रेंस एग्जाम (स्टेज 1)घोषित की जाएगी
रिजल्टघोषित की जाएगी
डिपार्टमेंटल असिसमेंट (स्टेज 2)घोषित की जाएगी
फाइनल रिजल्टघोषित की जाएगी
                              एम्स पीजी (एमडी / एमएस / एमसीएच / डीएम / एमडीएस – 6 वर्षीय)
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखघोषित की जाएगी
एंट्रेंस एग्जाम (स्टेज 1)घोषित की जाएगी
रिजल्टघोषित की जाएगी
डिपार्टमेंटल असिसमेंट (स्टेज 2)घोषित की जाएगी
फाइनल रिजल्टघोषित की जाएगी
काउंसलिंग शेड्यूल घोषित की जाएगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

  • आवेदन पत्र
  • एडमिट कार्ड
  • रिजल्ट
  • कॉउंसलिंग

एम्स पीजी योग्यता मापदंड 2021

जो उम्मीदवार एम्स पीजी 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करेंगे वो आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों को अवश्य जांच लें। जो उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हों केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। एम्स पीजी 2021 योग्यता मापदंडों की जांच आप नीचे से कर सकेते हैं।

शैक्षिक योग्यता

डीएम / एमसीएच (3 वर्षीय)
  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी एमएस की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन)
  • उम्मीवार के पास तीन साल एक्सपीरियंस के साथ एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को 55% अंक प्राप्त होने चाहिए और एससी / एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
एमडी / एमएस / एमडीएस
  • उम्मीदवार को मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया / डेंटल काउंसलिंग ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री और बीडीएस डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने 12 महीनें इंटर्नशिप / प्रेक्टिकल ट्रेनिंग की हुई हो।
  • उम्मीदवार को 55% अंक प्राप्त होने चाहिए और एससी / एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
एमसीएच / डीएम (6 वर्षीय)
  • उम्मीदवार को एमबीबीएस डिग्री में 55% प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।

एम्स पीजी आवेदन पत्र 2021

एम्स पीजी 20१ आवेदन पत्र जुलाई सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जायेंगे। जो उम्मीदवार एम्स पीजी 2021 में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। एम्स पीजी 2021 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना आवेदन करना होगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह की कोई गलती न हो और कोई भी कॉलम न छूटे। सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करके अंतिम तारीख अवश्य जमा करा दें। अंतिम तारीख के बाद जमा किए आवेदनों को स्वीकार नही किया जाएगा।

आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)

  • जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1500/- रु. आवेदन शुल्क देना होगा।
  • एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1200/- रु. आवेदन शुल्क देना होगा।
  • पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
  • एक बार आवेदन शुल्क जमा होने पर किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।

एम्स पीजी 2021 एडमिट कार्ड

एम्स पीजी 202१ एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पूरा करके अंतिम तारीख तक जमा कर दिया होगा केवल उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के एम्स पीजी 2021 एडमिट कार्ड ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाते हैं। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड से डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरुर निकाल लें। एडमिट कार्ड एंट्रेंस एग्जाम के लिए बहुत ही जरूरी होता है। एडमिट कार्ड पर एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होती है जैसे एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, एग्जाम सेंटर आदि। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे।

एम्स पीजी 2021 एग्जाम पैटर्न

जो उम्मीदवार एम्स पीजी 2021 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होंगे वो हमारे इस पेज एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जान सकते हैं। एम्स पीजी 2021 एग्जाम पैटर्नजाननें के लिए नीचे देखें।

डीएम / एमसीएच (3 वर्षीय) / एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन)
  • एग्जाम मोड – कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) ऑनलाइन
  • कुल समय – 90 मिनट (स्टेज 1 और 2)
  • कुल प्रश्न – स्टेज 1 (80 प्रश्न) और स्टेज 2 (20 प्रश्न)
  • कुल अंक  – 100 स्टेज 1 (80 अंक) और स्टेज 2 (20 अंक)
  • भाषा – अंग्रेजी
  • एग्जाम टाइप – ओबजेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय प्रश्न)
  • मार्किंग स्कीम – सही उत्तर (+1) अंक और गलत उत्तर (-1/3)
एमडी / एमएस / एमडीएस (6 वर्षीय)
  • एग्जाम मोड – कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) ऑनलाइन
  • कुल समय – 3 घंटे
  • कुल प्रश्न – 200
  • कुल अंक – 200
  • भाषा – अंग्रेजी
  • एग्जाम टाइप – ओबजेक्टिव (बहुविकल्पीय)
  • मार्किंग स्कीम – सही उत्तर (+1) अंक और गलत उत्तर (-1/5)

एम्स पीजी 2021 एग्जाम सेंटर

(संभावित)

  • चेन्नई
  • दिल्ली / एनसीआर
  • कलकत्ता
  • मुंबई

एम्स पीजी 2021 चयन प्रक्रिया

आप नीचे दिए गए बिंदुओं से एम्स पीजी 2021 एडमिशन की चयन प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन शुल्क का भुगतान
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड
  • एंट्रेंस एग्जाम
  • रिजल्ट
  • काउंसलिंग
  • एडमिशन

एम्स पीजी रिजल्ट 2021

एम्स पीजी 2021 एंट्रेंस एग्जाम के संपन्न होने के बाद रिजल्ट एम्स, नई दिल्ली द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी उम्मीदवारों को अपने एम्स पीजी 2021 रिजल्ट की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हमारे पेज पर ऊपर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त हो सकेगी। रिजल्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एम्स पीजी 2021 फाइनल रिजल्ट स्टेज-1 और स्टेज-2 एग्जाम के आधार पर जारी किए जाएंगे।

एम्स पीजी काउंसलिंग 2021

जो उम्मीदवार एम्स पीजी 2021 एंट्रेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग राउंड का आयोजन ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंंस द्वारा करवाया जाएगा। यह काउंसलिंग राउंड एम्स पोस्ट ग्रेजुएशन 2021 एडमिशन की सीटें निर्धारित करने के लिए किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि कॉउंसलिंग शेड्यूल एम्स की ओर से जारी कर दिया जायेगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। कॉउंसलिंग प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए आप ऊपर दिए कॉउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

एम्स पीजी 2021 सीटें

एमडी / एमएस / एमडीएस (6 वर्षीय) जुलाई सेशन

एम्ससीटों की संख्या
एम्स नई दिल्ली169
एम्स भोपाल50
एम्स भुवनेश्वर64
एम्स जोधपुर59
एम्स पटना65
एम्स रायपुर61
एम्स ऋषिकेश78

एम्स पीजी 2021 सीट रिजर्वेशन

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने 49.5 सीटें अलग अलग केटेगरी के लिए रिजर्वड की हुई हैं। आप केटेगरी के आधार पर सीटों की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

  • एससी – 15
  • एसटी – 7.5
  • ओबीसी – 27
  • ईडब्ल्यूएस – 10%

एम्स इंस्टिट्यूट

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), नई दिल्ली
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), भोपाल
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), भुवनेश्वर
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), जोधपुर
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), पटना
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), रायपुर
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), ऋषिकेश

आधिकारिक वेबसाइट – www.aiimsexams.org

AIIMS PG की अधिक जानकारी के लिए प्रोस्पेक्टस 2019 यहां से प्राप्त करें।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा  

Continue Reading
Tags: एम्सप्रवेश परीक्षाwww.aiimsexams.org

Related Posts

प्रवेश परीक्षा

यूपी बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2022 (UP B.Sc. Nursing Admission 2022) : आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि

aglasem hindi
प्रवेश परीक्षा

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड आवेदन पत्र 2022 (BCECE Application Form 2022) : (जारी) यहाँ से करें आवेदन

aglasem hindi
प्रवेश परीक्षा

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2022 | BCECE 2022 : आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योग्यता एवं मापदंड

aglasem hindi
प्रवेश परीक्षा

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय एडमिशन आवेदन पत्र 2022 : (जारी) यहाँ से करें आवेदन

Next Post
aglasem hindi

एम्स पीजी 2021 आवेदन पत्र (AIIMS PG 2021 Application Form): यहाँ से कर भर सकेंगे एप्लीकेशन फॉर्म

अपने विचार बताएं। Cancel reply

Top Three

aglasem hindi

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2022 | RBSE 8th Result 2022 : यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे

indian states cm and governor

भारत के राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

aglasem hindi

आरआरबी एएलपी एन्ड तकनीशियन 2018 भर्ती परीक्षा एनालिसिस : सीबीटी में पूछे गए प्रश्न – जाने क्या-क्या प्रश्न आये थे परीक्षा में

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

Amity University 2022 Admission Apply Now!!