एआईएलईटी आवेदन पत्र 2021 – ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। जो उम्मीदवार एआईएलईटी 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं एवं इसके अलावा छात्र इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। AILET 2021 आवेदन पत्र से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एआईएलईटी 2021 के लिए 20 मई 2021 तक भर सकते हैं आवेदन पत्र।
एआईएलईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2021 (AILET Application Form 2021)
उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को एआईएलईटी 2021 के लिए निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से भरनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। एआईएलईटी 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख | जनवरी 2021 |
आवेदन शुरु होने की तारीख | जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 20 मई 2021 |
आवेदन पत्र – एआईएलईटी 2021 के लिए आवेदन पत्र यहाँ से भरें।
एआईएलईटी 2021 आवेदन पत्र कैसे भरें
जिन उम्मीदवारों को लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना जरुरी है जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए लिंक पर जाना है।
- वहां पर उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है। जिसमें उम्मीदवारों को अपनी एक्टिव ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी को डालना है जैसे कि कोर्स का नाम, एजुकेशन क्वालीफिकेशन आदि।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
- सभी जानाकरी को डालने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3050/- रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- एससी एसटी पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 1050/- रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- बीपीएल केटेगरी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
पैमेंट मोड
- नेट बैंकिंग
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
एआईएलईटी 2021 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जैसे –
- फोटोग्राफ JPG/ GIF/ BMP फॉर्मेट में।
- फोटो का साइज 150 KB से ज्यादा न हो।
- फोटो पर उम्मीदवार का चेहरा 75% साफ दिखाई देना चाहिए।
- गलत अपलोड की गई फोटो को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
एआईएलईटी 2021 योग्यता मापदंड
आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार एआईएलईटी 2021 योग्यता मापदंड की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेंः-
शैक्षिक योग्यता
- बी.ए. एलएलबी (ऑनर्स)
- उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार को 50 अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एलएलएम
- उम्मीदवार को बी.ए. एलएलबी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को 55 अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 50 अंक प्राप्त होने चाहिए।
- पीएचडी
- उम्मीदवार को एलएलएम में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार को 55 अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 50 अंक प्राप्त होने चाहिए।
एआईएलईटी 2021 एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया को सभी नियमों के साथ पूरा करेंगे उन उम्मीदवारों उम्मीदवारों के ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 2021 जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड से प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि उम्मीदवार का नाम, परीक्षा का दिन, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एआईएलईटी 2021 एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त करना है। सभी उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा वाले दिन अपना एडमिट कार्ड अवश्य अपने साथ लेकर जाना है।
Discussion about this post