एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स द्वारा ATMA 2022 May Registration 01 मार्च 2022 से शुरू कर दिए गए हैं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि २२ मार्च 2022 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार ATMA May 2022 Application Form आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार एटीएमए मई 2022 आवेदन पत्र भरने से निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। ATMA May 2022 Application Form से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन आवेदन पत्र मई 2022
ATMA 2022 आवेदन पत्र भरने के साथ साथ उम्मीदवारों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2022 निर्धारित है। एटीएमए मई 2022 आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित तिथियों की जानकारी के लिए नीचे बनी टेबल देखें।
कार्यक्रम | ATMA May 2022 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 01 मार्च 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 21 मई 2022 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 22 मई 2022 |
आवेदन पत्र प्रिंटआउट निकालने की आखिरी तारीख | 24 मई 2022 |
आवेदन पत्र – ATMA May 202२ के लिए आवेदन पत्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भरें।
एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 2022 कैसे करें आवेदन
अगर आप एटीएमए मई 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए ATMA 2022 आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

- रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको उसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि भरनी होगी।
- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको आवेदन शुल्क के बटन पर क्लिक करना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1500/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
- उम्मीदवारों को बता दें कि एक बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।
- महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में 25% की छूट प्रदान की गयी है।
- अरुणांचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में 50% छूट प्रदान की गयी है।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको एक पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (PID) आपकी ई-मेल आईडी पर जनरेट किया जाएगा। उम्मीदवार इस नंबर को संभालकर रखें।
- आवेदन पत्र में आपको जरूरी जानकारी भरनी होंगी जैसे –
- पर्सनल आईडी कोड
- नाम
- पता
- ई-मेल आईडी
- जन्मतिथि
- स्टेट
- पिन कोड
- राष्ट्रीयता
- मोबाइल नंबर
- एजुकेशन डिटेल्स
- इंस्टिट्यूटस
- आवेदन पत्र पर आपको अपनी फोटो को स्कैन करके अपलोड भी करना होगा।
- आवेदन पूरा होने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट करने के बाद आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लॉगिन पासवर्ड भेजा जाएगा।
- आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 202२ योग्यता मापदंड
उम्मीदवार ATMA 2022 एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। अयोग्य उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एसोशिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडों को देख लें।
शैक्षिक योग्यता
- जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करे वो भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजएशन में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार को ग्रेजुएशन मे कम से कम 50% प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पास होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
एटीएमए 2022 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से 26 मई 2022 को एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जारी किये जायेंगे। सभी उम्मीदवारों को ATMA 202२ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए अहम दस्तावेज है इसलिए जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ एवं इसके साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट – atmaaims.com