इलाहाबाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2020 – इलाहाबाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2020 का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा। छात्रों को बता दें कि विभिन्न यूजी प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पीजी यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है। Allahabad University Counselling 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढें।
नवीनतम : इलाहबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्र जिस भी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं पहले उसके लिए निर्धारित कटऑफ चेक कर लें उसके बाद ही कॉउंसलिंग के लिए पंजीकरण करें। कॉउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2020 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 25 अक्टूबर 2020 |
काउंसलिंग की तिथि (यूजी पाठ्यक्रम) (डे- 1) | 30 अक्टूबर 2020 |
काउंसलिंग की तिथि (डे- 2) | 01 नवंबर 2020 |
काउंसलिंग की तिथि (डे- 2) | 02 नवंबर 2020 |
काउंसलिंग- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 काउंसलिंग में पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कॉउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कॉउंसलिंग शेड्यूल की पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दी गयी इमेज देखें।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा। प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र अगर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए नहीं आते, तो ऐसी स्थिति में छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाता। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को निम्न चरण से होकर गुजरना पड़ेगा-
रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरना
- काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- छात्र सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करें ।
- मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको कक्षा 10 और कक्षा 12 के अंक भी भरने होंगे।
- सारी जानकारी ठीक और सही से भर लें।
- अब छात्रों को चॉइस फिलिंग भी भरना होगा।
- छात्र इस चरण में अपने पंदस के कॉलेज या कोर्स का विकल्प भर सकते हैं।
- इस सारी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद छात्रों को दस्तावेज सत्यापन करने होंगे।
दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान
- काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।
- साथ ही छात्रों को शुल्क भुगतान भी करना होगा।
- छात्र ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज
काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे, जो निम्न प्रकार से है-
- एक फोटोकॉपी के साथ कक्षा 10 मार्क शीट
- एक फोटोकॉपी के साथ कक्षा 12 मार्क-शीट
- आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र)
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र / प्रवासन प्रमाणपत्र।
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी का है)
- काउंसलिंग के दिन ही उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क भी जमा करना होता है।
- माता-पिता / अभिभावक का आय प्रमाण पत्र आदि
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं रैंक कार्ड
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय भारत का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है। यह आधुनिक भारत के सबसे पहले विश्वविद्यालयों में से एक है। इसे ‘पूर्व के आक्सफोर्ड’ नाम से जाना जाता है। एयू की स्थापना सन् 1887 ई को एल्फ्रेड लायर की प्रेरणा से हुई थी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाने में अपना अहम योगदान निभाती है जैसे- विज्ञान, कॉमर्स, लॉ, कला, आदि।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हर साल कई छात्र एडमिशन लेते हैं। एडमिशन लेने से पहले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में अपना अहम योगदान निभाना होता है।
Discussion about this post