एपीआईआईटी नेट 2020 रिजल्ट – एपीआईआईटी (APIIT) 2020 नेशनल एडमिशन टेस्ट का आयोजन जून 2020 के पहले सप्ताह में करवाया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार रहता है। APIIT NAT 2020 Result की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट apiit.edu.in पर की जाएगी। जो उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए होंगे उन सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर बताना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार नेशनल एडमिशन टेस्ट 2020 में पास हो जाएंगे उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। एपीआईआईटी नेट रिजल्ट 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
एपीआईआईटी नेट 2020 रिजल्ट
उम्मीदवारों को बता दें कि एग्जामिनेशन कंडक्टिंग बॉडी द्वारा APIIT NAT 2020 मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और जो उम्मीदवार सबसे अधिक अंकों से पास हुए होंगे उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। आप अपने रिजल्ट की जानकारी हमारे इस पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा। एपीआईआईटी नेट 2020 रिजल्ट की जानकारी नीचे टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
परीक्षा की तारीख | जून 2020 |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | जून 2020 |
काउंसलिग की तारीख | जुलाई 2020 |
रिजल्ट – APIIT NAT 2020 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट apiit.edu.in पर की जाएगी।
एपीआईआईटी नेट 2020 रिजल्ट कैसे देखें
सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एपीआईआईटी नेट 2020 रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट रिजल्ट पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर बताना होगा।
- एप्लिकेशन नंबर सही होने पर आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा।
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए संभालकर रखें।
एपीआईआईटी नेट 2020 रिजल्ट मेरिट लिस्ट
नेशनल एडमिशन टेस्ट 2020 स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की APIIT NAT 2020 मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को एशिया पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
एपीआईआईटी नेट 2020 काउंसलिंग
APIIT NAT 2020 रिजल्ट की घोषणा होने के कुछ दिनों बाद काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन नेशनल एडमिशन टेस्ट 2020 स्कोर के आधार पर होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।
एपीआईआईटी नेट 2020 एडमिशन फीस
बी.टेक कोर्स एडमिशन फीस की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
- कोर्स
- बी.टेक
- सेमेस्टर फीस
- 45,750/- रू.
एपीआईआईटी नेट 2020 एडमिशन कोर्स
इंजीनियरिंग प्रोग्राम में निम्नलिखित कोर्स उपलब्ध हैं जैसेः-
- बी.टेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- बी.टेक मेकाट्रॉनिक्स
- बी.टेक इलैक्ट्रीकल एंड इलैक्ट्रॉनिक्स
- बी.टेक इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
एपीआईआईटी नेट 2020 स्कॉलरशिप
आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने APIIT NAT 2020 में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे उन उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। स्कॉलशिप की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
- 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 100% स्कॉलरशिप दी जाएगी।
- 51%-60% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 50% स्कॉलरशिप दी जाएगी।
% in test | Tuition Fees |
Above 90% | 100% |
81-90% | 80% |
71-80% | 50% |
61-70% | 30% |
51-60% | 20% |
40-50% | 10% |
Discussion about this post