इंडियन आर्मी में भर्ती का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी सूचना है क्योकि कि भारतीय सेना ने रैली भर्ती के लिए एक और नई नोटिफिकेशन जारी कर दी है और उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। इस बार की Army Rally Bharti 2020 राजस्थान राज्य के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बारमेड़, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर के उम्मीदवारों के लिए निकाली है। इसमें शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि ज्वाइन इंडियन आर्मी ने एप्लीकेशन फॉर्म 10 सितम्बर 2020 से उपलब्ध करा दिए हैं। आर्मी रैली भर्ती 2020 का आयोजन 22 नवंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य किया जायेगा। आर्मी रैली 2020 भर्ती की सही तिथि और रैली की जगह उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड रैली कार्यक्रम से 15 दिन पहले ईमेल के माध्यम से भेज दिए जायेंगे। Indian Army Rally Bharti 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2020 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा कर भर सकते हैं। रैली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन वही उम्मीदवार करा सकते हैं जिनकी आयु साढ़े 17 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य है। Army Rally Bharti 2020 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान आर्मी रैली भर्ती 2020 के लिए 24 अक्टूबर 2020 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
आर्मी रैली भर्ती 2020 (Army Rally Bharti 2020)
Army Rally Bharti 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड रैली कार्यक्रम से 15 दिन पहले उनकी रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को बताये गए स्थान पर उनके एडमिट कार्ड में दी गयी तारीख और समय पर रैली भर्ती के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। Army Rally Bharti 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों को जानने के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 10 सितम्बर 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 24 अक्टूबर 2020 |
एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तिथि | रैली से 15 दिन पहले |
रैली के द्वारा भर्ती शुरु होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रैली के द्वारा भर्ती खत्म होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक्स
आर्मी रैली भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
पदों के नाम
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
- सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- सोल्जर Tdn 10th पास
आर्मी रैली भर्ती 2020 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।
- प्रत्येक विषय में एग्रीगेट 33% अंक होने चाहिए।
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
- किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश) कुल 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए।
- सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान, आर्ट्स, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
- सोल्जर Tdn 10th पास
- कम से कम 33% अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए।
- सोल्जर Tdn 8th पास
- कम से कम 33% अंकों के साथ आठवीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए या उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner) / सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
- सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
- उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
फिजिकल योग्यता
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) / सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
- लम्बाई – 170 सेमी
- वजन – 50 किलो
- चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
- सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- लम्बाई – 162 सेमी
- वजन – ५० किलो
- चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
- सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
- लम्बाई – 170 सेमी
- वजन – 48 किलो
- चेस्ट – 76 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- उम्मीदवारों को (ग्रुप 1) 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा साथ ही साथ उम्मीदवारों को 10 पुल-उप्स करने होंगे।
आर्मी रैली भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2020
आर्मी रैली भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार 10 सितम्बर 2020 से Army Rally Bharti 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार 2४ अक्टूबर 2020 तक ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा कर फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आवेदन के दौरान वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। पूरी प्रक्रिया के समाप्त होने तक उम्मीदवारों के पास वही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
आर्मी रैली भर्ती एडमिट कार्ड 2020
आर्मी रैली भर्ती 2020 में शामिल होने के लिए आवेदकों को उनके एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी। ज्वाइन इंडियन आर्मी की तरफ से उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर आर्मी रैली भर्ती से 15 दिन पहले भेज दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्थान पर तय तिथि पर तय समय पर पहुंचना होगा।
आर्मी रैली चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की सबसे पहले रैली आयोजित की जाएगी। रैली पास होने उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। मेडिकल परीक्षा में उम्मीदवारों की शरीर की मेडिकल जांच पड़ताल की जाएगी। जो उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा पास करेंगे उन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवार नीचे फोटो के अनुसार मार्क्स स्कीम देख सकते हैं।
आर्मी रैली भर्ती रिजल्ट 2020
हर उम्मीदवार को परीक्षा के बाद रिजल्ट का इंतजार रहता है। हम उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार अपने रिजल्ट joinindianarmy.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार अपने रिजल्ट हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे अधिसूचना देख सकते हैं।
आर्मी रैली भर्ती 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से देखें।
Indian army bharti
Mujhe army jion krna
Mujha army join karna hai
. Rally Time Tell Me
. Sir Kaha H BHarti