आत्मनिर्भर भारत अभियान : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत 12 मई 2020 को की थी। इस योजना की शुरुआत के साथ प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रूपए का आर्थिक पैकेज (राहत पैकेज) जारी किया था जिससे देश के हर तबके को कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट से उबरने में मदद मिल सके। प्रधानमंत्री के सम्बोधन के अनुसार 21 सदी भारत की है और हमें इस योजना के साथ एक नयी प्राणशक्ति एवं एक नयी संकल्पशक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा जिससे देश विभिन्न कठिनाईओं से गुजरकर आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ता रहे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान की उद्देश्य : आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य है कि देश अपनी जरूरत वाली ज्यादातर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो। इस अभियान के तहत भारत स्थानीय उत्पादों का उत्पादन करके स्वयं को दुनिया की प्रतिस्पर्धा में खड़ा कर सके। प्रधानमंत्री के अनुसार इस अभियान के तहत ऐसा नहीं है कि देश वैश्वीकरण का वहिष्कार करेगा बल्कि इससे दुनिया को विकास में सहायता प्रदान की जाएगी।
Aatmanirbhar Bharat अभियान प्रोत्साहन पैकेज वित्त मंत्री द्वारा घोषित एक पहल है। इस प्रोत्साहन पैकेज से उम्मीद की जाती है:
- अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में निवेश सहायता प्रदान करें।
- देश के भीतर रोजगार वृद्धि को बढ़ावा मिले।
- अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के भीतर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के भाग : इस योजना को कुल पांच भागों में बांटा गया है जो निम्नलिखित हैं-
- अर्थव्यवस्था
- बुनियादी ढांचा
- प्रौद्योगिकी
- जनसांख्यिकी
- मांग
आत्मनिर्भर भारत अभियान : COVID-19 राहत पैकेज
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” शुरू किया है। ताकि देश के नागरिक आत्मनिर्भर बन सकें और अपना रोजगार शुरू कर सकें। इसके साथ ही साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब तक तीन चरणों में राहत पैकेज को बांटा गया है। इन्हें प्रथम चरण (1.0), द्वितीय चरण (2.0) एवं तृतीय चरण (3.0) नाम दिया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाएं लॉन्च की जा चुकी हैं। सभी चरणों के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तीसरे चरण (3.0) में COVID रिकवरी के दौरान रोजगार के नए अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना शुरू की गयी है। इस चरण में 360 बिलियन रुपयों का आवंटन किया जायेगा। इस राशि को कर्मचारियों के लाभ के साथ-साथ प्रतिष्ठानों के लिए प्रोत्साहन के रूप में विभाजित किया जायेगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आने वाली योजनाएं : आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब तक विभिन्न योजनाएं लॉन्च की जा चुकी हैं। इन विभिन्न योजनाओं के तहत देश के सभी लोगों को लेकर, उनको फायदा पंहुचाकर नए एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। इन योजनाओं को 3 अंशो (भागों) में बांटा गया है। सभी योजनाओं की जानकारी नीचे दी गयी है जहाँ से आप आसानी से इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
3.० के अंतर्गत लॉन्च की गयी योजनाएं
इसके तहत कुल 12 योजनाओं को लॉन्च किया है, इन योजनाओं में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 2.65 लाख करोड़ रूपए राहत पैकेज के रूप में व्यय किये जायेंगे –
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना – इस योजना के तहत सरकार कर्मचारी एवं रोजगार देने वाली कंपनी को सहायता देगी जिसके अंतर्गत सरकार दो साल तक प्रोविडेंट फंड (PF) अपने पास से जमा करेगी।
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना – इस योजना के तहत सरकार 18 हजार करोड़ रूपए रिलीज करेगी। इस योजना के तहत 18 लाख मकानों का पूर्ण निर्माण एवं 12 लाख नए मकानों को बनाने की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत 78 लाख नए रोजगार उपलब्ध होने के अनुमान लगाया गया है।
- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम – इस योजना के तहत 2.05 लाख करोड़ रूपए राहत पैकेज के रूप में रिलीज किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय के लिए लोन लिया जा सकता है।
- आत्मनिर्भर मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम – इस योजना के तहत अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रूपए का बजट रखा गया है। इसका उपयोग घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दिया जायेगा।
- कैपिटल एंड इंडस्ट्रियल स्टीमुलस – इसके तहत घरेलू डिफेंस इक्विपमेंट, इंडस्ट्रियल इंसेंटिव, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी के लिए कैपिटल एवं इंडस्ट्रियल व्यय के लिए 10 हजार 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
- बूस्ट फॉर प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट्स – इसके अंतर्गत प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट में रेलवे, पावर, ट्रांसमिशन रोड, ट्रांसपोर्ट आदि जैसे प्रोजेक्ट्स को लोन देने के लिए एग्जिम बैंक को 3000 हजार करोड़ रूपए का फंड प्रदान किया गया है।
- एग्रीकल्चर सब्सिडी फर्टिलाइजर योजना – इसके तहत किसानों को फर्टिलाइजर पर सब्सिडी के लिए 65 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए 10 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान राहत पैकेज के रूप में किया गया है।
- कोविड-19 वैक्सीन पर शोध के लिए – इस योजना के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग को 900 करोड़ रूपए अनुदान के रूप में देने की घोषणा की है।
- इंफ्रा डेट फाइनेंसिंग – इसके तहत सरकार 6 हजार करोड़ रूपए इक्विटी में निवेश करेगी जिसमें सरकार का योगदान 1.10 करोड़ रूपए होगा बाकि सरकार अन्य विकल्पों से जुटाएगी।
- इनकम टैक्स रिलीफ – इस योजना ने जिन घरों की कीमत २ करोड़ रूपए से कम हैं उन्हें बेचने या खरीदने पर टैक्स नियमों में छूट प्रदान की जाएगी।
- कंस्ट्रक्शन तथा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
2.० के अंतर्गत लॉन्च की गयी योजनाएं
इसके तहत कुल विभिन्न योजनाओं को लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- केपिटल एक्सपेंडिचर
- फेस्टिव एडवांस स्कीम
- पार्शियल क्रेडिट गारंटी स्कीम
- एलटीसी कैश वाउचर स्कीम
1.० के अंतर्गत लॉन्च की गयी योजनाएं
इसके तहत कुल विभिन्न योजनाओं को लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- पीएम स्वनिधि योजना
- लिक्विडिटी इंजेक्शन फॉर डिस्कम्स
- वन नेशन वन राशन कार्ड
- एमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंडिंग
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम फॉर एनबीएफसी/एचएफसी
- पीएम मत्स्य सम्पदा योजना
- आपातकालीन ऋण गारंटी योजना
- पार्शियल क्रेडिट गारंटी स्कीम 1.0
आत्मनिर्भर भारत अभियान : COVID-19 राहत पैकेज की विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं शुरू की जा चुकी हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आप सरकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हम आपको रजिस्ट्रेशन करने के सभी बिंदु चरण वार तरीके से बताने जा रहे हैं ताकि आप आसानी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकें और इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट aatmanirbharbharat.mygov.in पर जाना होगा जिसे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर आपको दायीं तरफ ऊपर Register का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा।

- इस पेज पर आप अपना पूरा नाम, ईमेल, मोबाईल नम्बर, डेट ऑफ बर्थ एवं जेंडर सेलेक्ट करके Create New Account पर क्लिक कर देना है जिससे आपका अकाउंट बन जायेगा।

- इसके अलावा आप चाहे तो अपने सोशल मिडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, गूगल, ट्विटर, लिंक्डइन, git hub अकाउंट से भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

- अगर आप इन सबका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे वेबसाइट के पेज पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

- इन सबके अलावा आप वेबसाइट के पेज पर दिए गये नम्बर पर क्लिक करके एसएमएस के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार LOGIN के लिंक पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

- लॉगिन लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज ओपन होगा जिस पर आप विभिन्न माध्यमों से लॉगिन कर सकते हैं और आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

नोट : आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत सरकार की ओर से नयी योजनाएं जारी होने पर इस पेज को अपडेट कर दिया जायेगा।