आयुष नेट 2020 आवेदन पत्र – सेंट्र्ल काउंसलिंग रिसर्च आयुर्वेदिक साइंस (सीसीआरएएस) द्वारा हर साल आयुष नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा पी.एचडी. फैलोशिप (एसआरएफ) पुरस्कार के लिए करवाई जाती है। नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनईटी) के जरिए पी.एचडी. फैलोशिफ पुरूस्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुना जाता है। उम्मीदवारों को ये बता दें की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन ज़ारी किये जायेंगे। आवेदन पत्र उम्मीदवारों को सीसीआरएएस की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हो जायँगे वही इसके अलावा हमारे पेज पर भी आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकेंगे। आवेदन सितम्बर 2020 में शुरू किये जा सकते है। सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपना आवेदन जरूर कर लें। आवेदन करने से पहले आयुष नेट आवेदन पत्र की सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ लें। उम्मीदवार इस पेज पर आयुष नेट आवेदन पत्र से जुडी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
आयुष नेट 2020 आवेदन पत्र
आयुष नेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार सीसीआरएएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ccras.nic.in पर जाकर आवदेन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जारी होने पर इस पेज पर भी लिंक लगा दिया जायेगा जिससे द्वारा उम्मीदवार यहाँ से भी आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें की आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें और उसमें किसी भी तरह की कोई गलती न हो। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार अपने आवेदन को अंतिम तारीख से पहले आवेदन शुल्क के साथ अवश्य जमा कर दें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
---|---|
आवेदन की पहली तारीख | सितंबर 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | अक्टूबर 2020 |
आवेदन पत्र – आयुष नेट 2020 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.ccras.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 1000/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- एससी/एसटी/दिव्यांग केटेगरी के उम्मीदवारों को 250/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें आयुष नेट 2020 के लिए आवेदन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारे इस पेज पर उम्मीदवारों को कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे है जिसके सहायता से वे आसानी से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको सीसीआरएएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन एडमिशन 2020 -21 सेशन का लिंक दिखाई देगा।
- आवेदन करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा।
- लिंक खुलने के बाद आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को पूरा भरना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
- आवेदन पूरा होने के बाद उसे एक बार पुनः जांच लें।
- इसके बाद आप अपना आयुष नेट आवेदन पत्र जमा कर दें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
आयुष नेट 2020 एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार आयुष नेट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करेंगे उन सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जो अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर देंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बताना होगा।
आयुष नेट 2020 रिजल्ट
आयुष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 परिणाम परीक्षा समाप्त होने के कुुछ दिनों बाद घोषित किये जाएंगे। बता दें कि परिणाम जारी होने की कोई तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए जाएंगे। परिणामों के जानकारी मेरिट लिस्ट के आधार पर दी जाएगी। आप अपने परिणाम हमारे इस पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे।