बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 दो प्रकार की है। पहली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई से 02 अगस्त 2019 के बीच चली और वहीं दूसरी भर्ती के लिए 13 अगस्त से 02 सितम्बर 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019
जो उम्मीदवार आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गयी टेबल से देख सकते हैं।
आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिस के 25 पदों के लिए तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 13 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 02 सितम्बर 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन टेस्ट की प्रस्तावित तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिस के 35 पदों के लिए तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 13 जुलाई 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 02 अगस्त 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन टेस्ट की प्रस्तावित तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
रिक्ति विवरण
आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिस के 25 पदों के लिए
पद का नाम | पदों की संख्या |
डाटा एनालिस्ट | 4 |
डाटा मैनेजर | 2 |
डाटा इंजीनियर | 4 |
बिज़नेस एनालिस्ट | 2 |
मोबिलिटी एंड फ्रंट एंड डेवलपर | 6 |
एकीकरण विशेषज्ञ | 2 |
इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट | 4 |
टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट | 1 |
आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिस के 35 पदों के लिए
पद का नाम | पदों के संख्या |
प्रबंधक आईटी (यूनिक्स प्रशासक) | 1 पद |
प्रबंधक आईटी (लिनक्स प्रशासक) | 1 पद |
प्रबंधक आईटी (विंडोज प्रशासक) | 1 पद |
प्रबंधक आईटी (एसक्यूएल) प्रशासक | 2 पद |
मैनेजर आईटी (ओरेकल एडमिनिस्ट्रेटर) | 2 पद |
प्रबंधक आईटी (नेटवर्क प्रशासन) | 2 पद |
प्रबंधक आईटी (मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर वेब क्षेत्र) | 1 पद |
प्रबंधक आईटी (मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर वेब लॉजिक) | 1 पद |
मैनेजर आईटी (डाटा सेंटर एडमिनिस्ट्रेशन -बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम) | 2 पद |
प्रबंधक आईटी (ETL डेवलपर) | 1 पद |
प्रबंधक आईटी (सॉफ्टवेयर डेवलपर) | 5 पद |
प्रबंधक आईटी (फिनेकल डेवलपर) | 6 पद |
वरिष्ठ प्रबंधक-आईटी (सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर) | 2 पद |
वरिष्ठ प्रबंधक आईटी (ईटीएल डेवलपर) | 1 पद |
वरिष्ठ प्रबंधक आईटी (सॉफ्टवेयर डेवलपर) | 2 पद |
वरिष्ठ प्रबंधक आईटी (फिनेकल डेवलपर) | 5 पद |
कुल पद | 35 पद |
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
आईटी प्रबंधक पदों के लिए –
- उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान से कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में 4 साल में न्यूनतम 60% अंक एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी ने 55% अंक प्राप्त किये हों। या
- भारत या इसके नियामक निकाय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MCA (3 वर्ष) में न्यूनतम 60% एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों ने 55% अंक प्राप्त किये हों। या
- भारत या उसके नियामक निकाय या बीसीए और एमसीए दोनों में न्यूनतम 60% (एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी के लिए 55%) बीसीए + एमसीए (न्यूनतम 5 वर्ष) एकीकृत पाठ्यक्रम / एमसीए (2 वर्ष के पाठ्यक्रम) में पार्श्व प्रवेश (एफसीए) 3 वर्ष) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिग्री प्राप्त की हो।
- उम्मीदवार ने संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।
सीनियर आईटी प्रबंधक पदों के लिए –
- उम्मीदवार ने कम से कम 60% अंको के साथ एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों ने 55% अंको के साथ बीई/ बीटेक डिग्री इन कंप्यूटर साइंस/ सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स संचार की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त की हो।
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमसीए (3 वर्ष) न्यूनतम 60% अंको के साथ एससी/ एसटी/ ओबीसी/ PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों ने 55% अंको के साथ पास किया हो।
- भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से बीसीए और एमसीए दोनों में न्यूनतम 60% अंक एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों ने 55% प्राप्त किये हों।
- बीसीए + एमसीए (न्यूनतम 5 वर्ष) एकीकृत पाठ्यक्रम / एमसीए (2 वर्ष के पाठ्यक्रम) में पार्श्व प्रवेश (एफसीए) के बाद 3 वर्ष) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिग्री प्राप्त की हो।
- उम्मीदवार के पास सम्बंधित क्षेत्र में 6 साल का अनुभव हो।
आयु सीमा :
- आईटी मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए।
- सीनियर आईटी मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 28 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी को उम्र में 5 साल की छूट प्रदान की गई है।
- ओबीसी कैटेगरी को आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- दिव्यांग कैटेगरी को आयु में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- एक्स सर्विसमैन को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 के आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई से 02 अगस्त 2019 तक चली। वही दूसरी भर्ती के लिए 13 अगस्त से 02 सितम्बर 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/bobspitjun19 पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस भी जमा करनी होगी तभी आपका आवेदन पूर्ण माना जायेगा, बिना फीस जमा किये गए आवेदन पत्र रद्द कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- जनरल ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 600+टैक्स।
- एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 100+टैक्स।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे ऑनलाइन टेस्ट देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जायेगा। उम्मीदवार परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दे सकते हैं। परीक्षा में उम्मीदवार से 200 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको एक अंक प्रदान किया जायेगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25% अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
विषय | प्रश्नों की संख्या |
रीज़निंग | 50 |
इंग्लिश लैंग्वेज | 50 |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट | 50 |
प्रोफेशनल नॉलेज | 50 |
कुल प्रश्न | 200 |
ग्रुप डिस्कसन/ पर्सनल इंटरव्यू (GD/ PI)
उम्मीदवारों का ऑनलाइन टेस्ट होने के बाद चयन कमेटी द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किये जायेगा। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा उनको ग्रुप डिस्कसन या पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। ग्रुप डिस्कसन या पर्सनल इंटरव्यू में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60% अंक एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 रिजल्ट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट एवं ग्रुप डिस्कसन/ पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों के रिजल्ट बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न पदों के लिए चयनित किया जायेगा।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.bankofbaroda.in
आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 की अधिसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post