भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई 2019 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 के लिए आवेदन recruit.barc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार एक से अनेक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। अगर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 के लिए आवेदन 07 अगस्त 2019 तक ही कर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते हैं। उम्मीदवारों को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 के लिए प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करेंगे। उन्हीं उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। नीचे टेबल के माध्यम से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 08 जुलाई 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 07 अगस्त 2019 |
आवेदन पत्र : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहां से करें।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। आप आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते है। नीचे आवेदन शुल्क देखें
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 100/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
- एसटी / एससी / पीडव्लूडी / एक्स सर्विस मेन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते है। आप भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र recruit.barc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकिल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आसानी से आवेदन कर सकते है। आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप बताएंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन पेज को पूरा भरना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवारों को आपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- प्लांट ऑपरेटर के लिए
- उम्मीदवार 60 प्रतिशत अंको के साथ साइंस स्ट्रीम में दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
- लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए
- उम्मीदवार 60 प्रतिशत अंको के साथ साइंस स्ट्रीम में दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
- फिटर वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और ऐ/सी मैकेनिक के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60 अंको के साथ दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार आपने रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु 07 अगस्त 2019 के अनुसार 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- एससी वर्ग के लिए आयु में 05 साल की छूट है।
- ओबीसी वर्ग के लिए आयु में 03 साल की छूट है।
फिजिकल मापदंड
- उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए।
- उम्मीदार का वजन कम से कम 45.5 केजी होना चाहिए।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन पत्र पूर्ण भरा है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिना एडमिड कार्ड के उम्मीदवार लिखित परीक्षा नहीं दे सकते है।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2019