बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्र आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर निर्धारित की गयी तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कई कॉलेजों को मान्यता दी गयी है। इस यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तर के कई कोर्स कराए जाते हैं। अगर आप भी इस यूनिवर्सिटी से स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है। उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त करें।
बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022
बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में कई कोर्सज कराए जाते हैं। सभी कोर्सेज के लिए अलग – अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी शैक्षिक योग्यता अवश्य जांच लें। अगर तय किए गए पात्रता मापदंड को पूरा करने में असफल होते है तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से देखते हैं बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएग |
रिजल्ट जारी करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 कोर्स
- यूजी
- पीजी
- एम.एससी
- एम.वी.एससी
- पी.एच.डी
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंड को पूरा आवश्यक है। यहां से अलग – अलग कोर्सेज के लिए तय की गई पात्रता मापदंड देख सकते हैं।
अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वीं पास की होनी चाहिए ।
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक में एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए ।
पी.एच.डी कोर्स के लिए
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री या उसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मास्टर में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 70% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मास्टर में एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 65% अंक प्राप्त होने चाहिए ।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
प्रत्येक उम्मीदवारों यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सों में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों आवेदन पत्र भरना होता है। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। छात्र बिहार कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को उम्मीदवार सही से पढ़ना आवश्यक है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि वह आवेदन पत्र में मांगी गई पात्रता मापदंड को पूरा करें। आवेदन करने से पहले उम्मीकदवारों को अपना वैद्य ई – मेल आईडी और पासवर्ड डाल कर रजिस्ट्रेशन करना होता है। आवेदन 4 चरणों में पूरे किए जाएंगे, जो की निम्न प्रकार से है-
- रजिस्ट्रेशन
- एप्लीकेशन फॉर्म
- इमेज अपलोड
- आवेदन शुल्क
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो निम्न प्रकार है-
- 10वीं का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्क शीट
- स्नातक की डिग्री प्रमाणपत्र
- मास्टर डिग्री सर्टिफिकेट / प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट और ट्रांसक्रिप्ट
- अधिवास प्रमाणपत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट
आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे उनको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा । विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान अलग-अलग निर्धारित किया जाता है। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क ना भरे जाने की स्थिति में आवेदन पत्र रद्द किया जा सकता है।
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए
- मास्टर डिग्री प्रोग्राम के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
- एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार) का भुगतान करना होगा ।
पी.एच.डी कोर्सेस के लिए
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपए (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
- एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपए (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
BAU Admission 2022 के पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दिए जाने वाले डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा हॉल के समय प्रत्येक उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है। यदि उम्मीदवारों के पास परीक्षा के समय एडमिट कार्ड नहीं होगा तो छात्र परीक्षा हॉल में उपस्थित नहीं हो सकेंगे । इसलिए उम्मीदवारों को इस बात के लिए पहले ही सूचित किया जाता है कि वह प्रवेश परीक्षा में अपना एडमिट कार्ड लेकर जायें। एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों को प्राप्त होगा जिन्होंने समय तक आवेदन पत्र भरा होगा साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान किया होगा ।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 चयन प्रक्रिया
- बीटेक और बी.एससी कोर्सों में प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों का चयन आईसीएआर के द्वारा आयोजित बीसीईसीई 2022 और एआईईई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा ।
- एम.एससी और एम.वी.एससी कोर्सों में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों का चयन एंट्रेंस टेस्ट और 10वीं, 12वीं एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा ।
- पीएचडी कोर्सों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन एंट्रेंस टेस्ट और यूजी, पीजी क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा ।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की जानकारी सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करने वाले छात्र प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।
- प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- कुल 200 प्रश्नों की संख्या होगी।
- जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक प्रश्न 0.5 अंक का होगा।
- कुल 100 अंको की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 सिलेबस
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 के पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्रों को बता दें कि जैसे ही वर्ष 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया जायेगा इस पेज को अपडेट कर दिया जायेगा जिससे छात्र प्रवेश परीक्षा की तैयारी आसानी से एवं काम समय में कर सकें। ।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 रिजल्ट
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पीजी और पीएचडी कोर्सों की प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए जाने वाले लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम आएगा उनके लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 काउंसलिंग
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया में केवल ऐसे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। काउंसलिंग यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की जाती है। काउंसलिंग की प्रक्रिया दो या तीन भाग में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा। जिसके बाद छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से अपने पसंद के कॉलेज और कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बिहार के सबौर भागलपुर में स्थित है जिसकी स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी । बिहार कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत की गई थी । बीएयू को यूजीसी द्वारा अधिनियम की धारा 22 के तहत मान्यता प्राप्त है । बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आठ कॉलेज हैं जिनमें 6 फसल विज्ञान, 1 पशु चिकित्सा और 1 डेयरी विज्ञान का है जिसमें बिहार के 3 कृषि-पारिस्थितिक क्षेत्रों में फैले 12 अनुसंधान केंद्र भी हैं ।
आधिकारिक वेबसाइट – bausabour.ac.in