बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् ने लेट्रल एंट्री के माध्यम से इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल और फार्मेसी कोर्स के द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए BCECE LE Application Form 2020 दोबारा से जारी कर दिए गए हैं। बीसीईसीई ने लेट्रल एंट्री के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस (रीस्टार्ट) 07 सितम्बर २०२० से शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी है। छात्र बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020, BCECE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। BCECE LE Application Form 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 आवेदन पत्र में 16 एवं 17 सितम्बर 2020 को कर सकते हैं करेक्शन।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (BCECE LE Application Form 2020)
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 में आवेदन करने से पहले छात्र निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन पत्र भरें। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। बीसीईसीई लेट्रल एंट्री आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम (रीशेड्यूल) | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 07 सितम्बर 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 13 सितम्बर 2020 |
चलान से आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख | 14 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख | 15 सितम्बर 2020 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | 16 एवं 17 सितम्बर 2020 |
आवेदन पत्र : बीसीईसीई लेट्रल एंट्री आवेदन पत्र 2020 के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरुरी है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक के चालान से, नेट बैंकिंग के माध्यम से या डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है। इसलिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें। उम्मीदवार आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- सभी उम्मीदवारों को 2200 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना आवश्यक है।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री आवेदन पत्र 2020 भरने के मुख्यबिंदु
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप से होकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
स्टेप 1 : छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के समय छात्र वैलिड ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करें ताकि रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित भेजी जाने वाली सभी जानकारी आप तक पहुँच सके।
स्टेप 2 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद छात्र अपने अकाउंट को पुनः साइन इन करके पर्सनल इनफार्मेशन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से भरें एवं सेव एवं कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : स्टेप 3 में छात्रों को फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। फोटो पर आवेदक का नाम एवं जन्मतिथि अंकित होनी चाहिए। छात्रों को सिग्नेचर अंग्रेजी में एवं दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार अपलोड करनी होगी।
स्टेप 4 : स्टेप 4 में छात्रों को अपनी सभी शैक्षिक योग्यता का विवरण सही सही भरना होगा।
स्टेप 5 : स्टेप 5 में छात्रों से अगर स्टेप 2, 3. 4 आवेदन करने में कोई गलती हो जाये तो बैक टु एडिट बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को सही कर सकते हैं।
स्टेप 6 : स्टेप 6 में छात्रों को निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। छात्रों आवेदन फीस बैंक के चालान से, नेट बैंकिंग के माध्यम से या डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
स्टेप 7 : आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अगर छात्रों को लगता है कि उनसे कहीं आवेदन पत्र भरने में गलती हो गई है तो वे तय तिथि के अंदर उसमें एडिट कर सकते हैं। एडिट करने के पश्चात् छात्र पहले एवं बाद के आवेदन पत्र के प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन में संशोधन
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया जाता है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन पत्र में सुधार की प्रक्रिया शुरू की जाती है। आवेदन करते समय अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो आप आवेदन में हुइ गलतियों को सुधार सकते हैं। आवेदन पत्र में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही सुधार किया जा सकता है। छात्र आवेदन पत्र में सुधार 16 से 17 सितम्बर 2020 तक कर सकते हैं।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एडमिट कार्ड 2020
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री २०२० आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी एवं आवेदन शुल्क सहित आवेदन पत्र भरा होगा उनका बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया जायेगा। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त होगी। एडमिट कार्ड से उम्मीदवार परीक्षा का दिन, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम वाले दिन एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना जरुरी है। किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Discussion about this post