बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड यानी कि BCECEB ने तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा, द्विवर्षीय पैरा मेडिकल एवं फार्मेसी डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों के इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल और फार्मेसी डिग्री कोर्स के द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए BCECE Lateral Entry 2020 प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। BCECE LE 2020 की प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद अब विभाग की ओर से कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य है। आप BCECE की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से या इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020-2021 के बारे में अधिक जानकारी जैसे एडमिट कार्ड, योग्यता एवं मापदंड, रिजल्ट आदि के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एडमिशन 2020-2021 के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020-2021 (BCECE LE 2020-2021)
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कॉउंसलिंग चरण में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया में उत्तीर्ण छात्रों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा। कॉउंसलिंग शेड्यूल विभाग की ओर से जल्दी ही जारी किया जायेगा। बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020-2021 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम (न्यू शेड्यूल) | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 07 सितम्बर 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 13 सितम्बर 2020 |
चलान से आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख | 14 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख | 15 सितम्बर 2020 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | 16 एवं 17 अगस्त 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 01 अक्टूबर 2020 (जारी) |
एंट्रेंस एग्जाम होने की तारीख | 11 अक्टूबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 30 अक्टूबर 2020 |
कॉउंसलिंग शेड्यूल | – |
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग शुरू होने की तिथि | 08 जनवरी 2021 |
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि | 12 जनवरी 2021 |
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि (प्रथम चरण) | 15 जनवरी 2021 |
अलॉटमेंट आर्डर डाउनलोड करने की तिथि (प्रथम चरण) | 15 जनवरी 2021 |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं एडमिशन (प्रथम चरण) | 16 से 19 जनवरी 2021 |
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि (द्वितीय चरण) | 23 जनवरी 2021 |
अलॉटमेंट आर्डर डाउनलोड करने की तिथि (द्वितीय चरण) | 23 जनवरी 2021 |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं एडमिशन (द्वितीय चरण) | 24 से 25 जनवरी 2021 |
महत्वपूर्ण लिंक्स
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास तीन साल का डिप्लोमा होना जरुरी है।
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- पैरा मेडिकल और फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास दो साल का डिप्लोमा करना आवश्यक है।
- डिप्लोमा में उम्मीदवारों को 35% अंक प्राप्त होना जरुरी है
आयु सीमा
- पैरा मेडिकल कोर्स में लेट्रल एंट्री के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल होनी जरुरी है।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री कॉउंसलिंग 2020-2021
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020-2021 रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग की ओर से कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग : बीसीईसीई लेट्रल एंट्री कॉउंसलिंग २०२०-2021 रजिस्ट्रेशन/चॉइस फिलिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020
BCECE LE 2020 प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले बीसीईसीई लेट्रल एंट्री आवेदन पत्र भरना होगा। सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। प्रथम चरण की आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल 2020 से 9 जून 2020 तक पूर्ण की गयी लेकिन छात्रों की मांग को देखते हुए अब आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्र 07 सितम्बर 2020 से 13 सितम्बर 2020 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। अगर आवेदन पत्र में कुछ ग़लत हो जाता है तो छात्र 16 एवं 17 सितम्बर 2020 के बीच उसमें संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरुरी है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक के चालान से, नेट बैंकिंग के माध्यम से या डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है। इसलिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें। उम्मीदवार आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- सभी उम्मीदवारों को 2200/- रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना आवश्यक है।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री एडमिट कार्ड 2020
BCECE LE 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों के बीसीईसी लेट्रेल एंट्री एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के ही जारी किये गए हैं जिन्होंने पूर्ण जानकारी एवं आवेदन फीस सहित आवेदन किया होगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से BCECE की ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं । छात्र ध्यान रखें कि जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 एग्जाम पैटर्न
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना जरुरी है। परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने से उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी और भी अच्छे से कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे से परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।
कुल प्रश्न – 50 (हर विषय से)
समय – 2 घंटा 15 मिनट
पैरा मेडिकल कोर्स
- विषय – एनटौमी फिजियोलोजी
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
- विषय – पैथोलोजी माइक्रोबायोलॉजी
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
- विषय – अंग्रेजी
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
इंजीनियरिंग कोर्स
- विषय – गणित
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
- विषय – इंजीनियरिंग मेकेनिक्स
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
- विषय – अंग्रेजी
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
फार्मेसी कोर्स
- विषय – औषध बनाने की विद्या-I
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 200
नोट – ऊपर दिया गया परीक्षा पैटर्न वर्ष 2019 के अनुसार है।
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री रिजल्ट 2020
बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बीसीईसीई लेट्रल एंट्री रिजल्ट BCECE की ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ छात्र रिजल्ट जारी होने पर ऊपर दिए गए रिजल्ट के पेज से भी रिजल्ट देख सकते हैं। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल रहेंगे उनको प्राप्त अंको के अनुसार संस्थान में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in
नोटिफिकेशन : बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 नया शेड्यूल प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नोटिफिकेशन : बीसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post