जिन उम्मीदवारों को बिहार राज्य से बीसीईसीई 2020 एग्रीकल्चर, हेल्थ साइंस, फार्मेसी का कोर्स करना है उन उम्मीदवारों के लिए यह आर्टिकल बहुत महत्तवपूर्ण है। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होता है। यह एंट्रेंस एग्जाम बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीई) के द्वारा आयोजित किया जाता है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020 की महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा जल्द की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करेंगे तो आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। बीसीईसीई 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | अप्रैल 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | मई 2020 |
चलान से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | मई 2020 |
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख | मई 2020 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | मई 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जून 2020 |
एंट्रेंस एग्जाम होने की तारीख |
|
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जुलाई 2020 |
महत्तवपूर्ण लिंक
बीसीईसीई 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित बायलोजी विषय होना जरुरुी है।
- उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक प्राप्त होने जरुरी हैं।
- उम्मीदवार को बिहार का नागरिक होना जरुरी है।
आयु सीमा
- हेल्थ साइंस – उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 साल होनी जरुरी है।
- एग्रीकल्चर – उम्मीदवार की आयु कम से कम 16 साल होनी चाहिए।
बीसीईसीई 2020 आवेदन पत्र
एग्रीकल्चर, हेल्थ साइंस, फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी। आवेदन पत्र बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से भी बीसीईसीई आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 2020 से मई 2020 तक चलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है। उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- पीसीएमबी कोर्स
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,100/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना है।
- पीसीएम / पीसीबी / सीबीए / एमबीए / पीसीए / एमसीए कोर्स
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्क जमा करना है।
बीसीईसीई 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जून 2020 को जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जाता है। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना बीसीईसीई एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई जानकारियां दी होती हैं। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना जरुरी है। किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बीसीईसीई 2020 एग्जाम पैटर्न
जो उम्मीदवार इस साल बीसीईसीई के लिए आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न का जानना जरुरी है। एग्जाम पैटर्न पता होने से उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी और भी अच्छे से कर सकते हैं। एग्जाम पैटर्न के साथ उम्मीदवारों को बीसीईसी सिलेबस 2020 की जानकारी भी होनी जरुरी है। उम्मीदवार नीचे से परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विषयों के नाम
- पीसीएम – फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित
- पीसीबी – फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायलोजी
- पीसीएमबी – फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, बायलोजी
- सीबीए – कैमिस्ट्री, बायलोजी, एग्रीकल्चर
एग्जाम पैटर्न
- विषय – फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, बायलोजी, एग्रीकल्चर
- परीक्षा समय – 90 मिनट (हर पेपर के लिए)
- कुल प्रश्न – 100 प्रश्न
- कुल अंक – 400
- मार्किंग स्कीम – हर उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। हर गलत उत्तर होने पर 1 अंक काटा जाएगा।
बीसीईसीई 2020 एग्जाम सेंटर
यहां से उम्मीदवार परीक्षा केंद्र और परीक्षा केंद्र के कोड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बीसीईसीई 2020 रिजल्ट
जो उम्मीदवार बीसीईसीई 2020 की परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को परीक्षा होने के बाद अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार रहेगा। उम्मीदवारों का रिजल्ट एंट्रेंस एग्जाम होने के कुछ समय बाद जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवारों का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना बीसीईसीई रिजल्ट 2020 देख सकेंगे। जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से परीक्षा का रिजल्ट नहीं भेजा जाता है।
बीसीईसीई 2020 काउंसलिंग
बीसीईसीई रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को बीसीईसीई काउंसलिंग 2020 के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग आयोजित होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। काउंसलिंग की तारीख जारी होने के बाद इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को कॉलेज अलॉट किया जाता है। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना है। आखिर में उम्मीदवारों को कॉलेज फीस जमा कर उम्मीदवारों को एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना है।
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020 आरक्षण
हर एंट्रेंस एग्जाम के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है। सभी उम्मीदवारों को तय किए गए आरक्षण के नियमों को फॉलो करना है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी आरक्षण तय किया गया है। उम्मीदवार नीचे से आरक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- एससी(शेड्यूल वर्ग) उम्मीदवारों को 16% आरक्षण दिया जाएगा।
- एसटी (शेड्यूल ट्राइब) उम्मीदवारों को 1% आरक्षण दिया जाएगा।
- ईबीसी (एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास) उम्मीदवारों को 18% आरक्षण दिया जाएगा।
- बीसी (बेकवड क्लास) उम्मीदवारों को 12% आरक्षण दिया जाएगा।
- आरसीजी (आरक्षित महीलाएं) उम्मीदवारों को 3% आरक्षण दिया जाएगा।
- यूआर (सामान्य वर्ग) उम्मीदवारों को 50% आरक्षण दिया जाएगा।
बीसीईसीई 2020 कॉलेज
जो उम्मीदवार बीसीईसीई 2020 की परीक्षा में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अलग अलग कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को कॉलेज काउंसलिंग की प्रक्रिया में निर्धारित किए जाएंगे। जिसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करनी है। और आखिरी में उम्मीदवारों को कॉलेज फीस जमा कर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना है। बीसीईसीई के अंतर्गत जो कॉलेज आते हैं उन कॉलेज की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- एमआईटी, मुजफ्फरपुर
- बीसीई, भागलपुर
- बीसीई, भगतियारपुर
- डीसीई, दरभंगा
- जीसीई, गया
- एनसीई, चंदी नालंदा
- एलजेपीआईटी, छपरा
- एसआईटी, सीतामरी
- आरआरएसडीसीई, बेगुसराए
- एससीई, सासाराम
- बीपीएमसीई, मधेपुरा
- केसीई, कटीहार
- जी.पीएच.एल, पटना
- पीसीई, pumea
- एससीई, सहेरसा
- एससीई, सुपोल
- एमसीई, मोतीहारी
आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in
नोट – सारी जानकारियां वर्ष 2019 के आधार पर है। नयी जानकारियां आते ही इस पेज को अपडेट कर दिया जाएगा।