बीएचयू भर्ती आवेदन पत्र 2019 ऑनलाइन जारी कर दिए गये हैं। जो भी उम्मीदवार बीएचयू भर्ती 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2019 से शुरू कर दी जा चुकी है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीएचयू ने टीचिंग, जूनियर क्लर्क, लैब अटेंडेंट, नर्सिंग ऑफिसर, जेई आदि पद के लिए बहुत सी रिक्तियां निकाली है। कुल रिक्तियों की संख्या 1305 है।
इन पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानि कि इंटरव्यू या स्किल टेस्ट या एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए चुना जाएगा। दोनों चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही इस नौकरी के पात्र होंगे। बीएचयू भर्ती आवेदन पत्र 2019 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
बीएचयू भर्ती आवेदन पत्र 2019
आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में भरे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2019 है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि ऑफलाइन आवेदन 4 मार्च, 2019 तक किए जा सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र बहुत ही सावधानी के साथ भरें। एक भी गलत जानकारी भरने से आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है। बता दें कि आवेदन पत्र केवल निर्धारित की गई तिथि तक ही भरा जा सकता है। बीएचयू भर्ती आवेदन पत्र 2019 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 1 फरवरी, 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25 फरवरी, 2019 |
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 4 मार्च, 2019 |
ऑनाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि | 27 फरवरी, 2019 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
आवेदन पत्र- बीएचयू भर्ती 2019 के लिए आवेदन पत्र यहां से प्राप्त करें।
ऐसे करें बीएचयू भर्ती के लिए आवेदन
बीएचयू भर्ती आवेदन पत्र 2019 भरने के लिए कृप्या हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bhu.ac.in पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको ऊपर की ओर recruitment का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।
- अब आपको टीचिंग या नॉन टीचिंग का ऑप्शन दिखेगा, उसके ठीक नीचे click here to apply का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आवेदन पत्र भरने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी होंगी, उसे ठीक तरह से पढ़ लें।
- सारी जानकारी पढ़ने के बाद उम्मीदवार अगर सहमत हैं तो yes पर क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रिजस्ट्रेशन करना होगा।
- रिजस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा।
- आवेदन पत्र में सारी जानकारी एकदम ठीक और सही से भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद और मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
आवेदन शुल्क
बीएचयू भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं हम उन्हें बता दें कि आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। हालांकि कुछ क्षेत्र के लिए आवेदन के लिए कोई शुल्क नही है। बता दें कि जिन आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है अगर वो आवेदन शुल्क का भुगतान नही करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनका आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2019 है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से ऑनलाइन भरा जा सकता है।
-
ग्रुप ‘ए’ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 1000/-
- एससी, एसटी आदि वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहीं
-
ग्रुप ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500/-
- एससी, एसटी आदि वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहीं
बीएचयू भर्ती एडमिट कार्ड 2019
बीएचयू भर्ती 2019 के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीएचयू भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करवाया जाएगा। एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाना आनिवार्य होगा।