जिन उम्मीदवारों को बिहार राज्य में बीएड का कोर्स करना है उन उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है। बिहार बीएड एडमिशन के लिए प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी गयी। आप आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2022 तक आवेदन पत्र भर सकते है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर भर सकते है। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म तय तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बिहार बीएड 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिहार बीएड आवेदन पत्र 2022(Bihar B.Ed Application Form 2022)
जिन उम्मीदवारों से बिहार बीएड 2022 आवेदन पत्र भरने में कोई त्रुटि हो जाती है तो उनको उसमें संशोधन करने का एक मौका प्रदान किया जाता है। उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन फीस भी अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। बिहार बीएड 2022 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 25 अप्रैल २०२२ |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 17 मई 2022 |
लेट फी के साथ आवेदन | 18 मई 2022 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | 22 से 24 मई 2022 |
आवेदन पत्र – बिहार बीएड 2022 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस :
- सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 1000 रूपए।
- ईबीसी, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवार एवं दिव्यांगों के लिए आवेदन फीस : 750 रूपए।
- एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस : 500 रूपए।
बिहार बीएड 202२ कैसे करें आवेदन
बिहार बीएड 2022 के लिए आवेदन शुरु किये जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। नियमों के अनुसार किए गए आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सभी जानकारी विस्तार और सही भरनी है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं।
- बिहार बीएड 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले bihar-cetbed-lnmu.in वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर आपको दायीं तरफ अप्लाई फॉर एंट्रेंस टेस्ट का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करवाना है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना है।
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को 10 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना है।
- जिसके बाद उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र आ जाएगा। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को सारी जानकारी विस्तार से और सही भरनी है।
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना रंगीन फोटो और अंगूठे का निशान का अपलोड करना जरुरी है।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान जरुर करें।
- उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआई कलेक्ट की वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन को पूरा माना जाएगा।
बिहार बीएड 2022 एडमिट कार्ड
बिहार बीएड 2022 की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन नियमों के अनुसार होंगे उन उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बिहार बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए उम्मीदवारों के 9 जून 2022 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना बिहार बीएड एडमिट कार्ड 2022 इस पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट : bihar-cetbed-lnmu.in
B.Ed करने में कितना खर्च पड़ता है
फीस कॉलेज की ओर से या सरकार की ओर से निर्धारित की जाती है।
बिहार में 1,20000 लगेगा इस वर्ष से।