बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में शामिल हुए करीब 15.29 लाख छात्रों इंतज़ार आज समाप्त होने वाला है क्योकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी कि BSEB आज शाम तक परीक्षार्थियों का मैट्रिक रिजल्ट घोषित करने वाला है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है और वो किसी भी पल Bihar Board Matric Result जारी कर सकता है।
बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, bsebresult.online, bsebonline.org, biharboard.online, onlinebseb.in पर जारी होगा। छात्रों को अपना 10 वीं बोर्ड रिजल्ट जांचने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जा कर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि दर्ज करना होता है और सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है इसके अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
वर्ष 2016 में हुई बोर्ड परीक्षा की घटना को ध्यान में रखते हुए बीएसईबी पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट की जाँच-पड़ताल के बाद ही घोषित कर रहा है। बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये टॉपर्स के द्वारा दिए गए उत्तरों का इवैल्यूएशन कार्य भी कर लिया है कि सही रिजल्ट में कोई भी गलती न रहे।
बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा इस वर्ष 17 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी और 24 फरवरी 2020 तक चली थी। मैट्रिक की पहली बोर्ड परीक्षा विज्ञान की थी और अंतिम परीक्षा ऐच्छिक विषय की जो भी छात्रों के द्वारा चुना गया था। बता दें की मार्च माह से COVID-19 यानी कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। लेकिन फिर बोर्ड ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए मूल्यांकन का कार्य समय रहते ही पूरा कर लिया।
पिछले वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में करीब 16.35 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और पिछले वर्ष का दसवीं परीक्षा परिणाम 80.73% रहा था। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 15.29 लाख रही थी जो कि पिछले वर्ष के छात्रों की तुलना में करीब 1 लाख से कम है। अब देखना ये है कि इस वर्ष का परिणाम कैसा रहता है।