बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की है। जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है वे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नम्बर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।
अगर ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में छात्रों को परेशानी हो रही हो तो आप आप एसएमएस के द्वारा अपने फ़ोन पर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जा कर टाइप करना है BSEB<space>ROLL NUMBER और इसे भेज देना है 56263 पर।
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2021 परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच किया गया था जिसमें लगभग 16 लाख 84 हजार छात्र, छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से 78.17% परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षार्थियों को बता दें कि इस वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पूजा कुमारी, शिवदर्शिनी एवं संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 96.८0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। छात्रों को बता दें कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष के रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन लाइव नहीं किया जायेगा, रिजल्ट जारी होने से जुड़ी हुई सभी मुख्य सूचनाएं बाद में उपलब्ध करवाई जायेंगी।
बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2021 देखने के बाद अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं तो उनको चिंता करने की जरूरत है, ऐसे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें भाग लेकर छात्र परीक्षा में पास हो सकते हैं। कम्पार्टमेंट परीक्षा में एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के अलावा वे छात्र भी भाग ले सकते हैं जो किसी विषय में प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों को बता दें कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन मई/जून 2021 में किया जायेगा जिसमें आप भाग लेकर फेल विषयों में पास हो सकते हैं या प्राप्त अंको को बेहतर कर सकते हैं।
रिजल्ट : रिजल्ट प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें। या
ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.