बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट 2020 को आज दोपहर 12:30 बजे जारी करने की घोषणा कर दी है। अंततः आज दोपहर को करीब 15.29 लाख छात्र-छात्राओं का इंतज़ार समाप्त होने वाला है जो अपने बिहार बोड 10 वीं रिजल्ट का इंतज़ार पिछले 2 महीनो से कर रहे हैं।
बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति ने COVID-19 के कारण सोशल डेसटेन्सिंग का ध्यान रखते हुए कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित न करने का फैसला लिया है।
बीएसईबी के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर की ओर से कहे गए स्टेटमेंट के अनुसार 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 26 मई 2020 को दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया जायेगा। बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के अवसर पर शिक्षा विभाग मंत्रीकृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन उपस्थित होंगें।
बिहार बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षाफल घोषित होने की सूचना एक ट्वीट के माध्यम से दी है।
बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा। परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 10 वीं रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना है। अब ओपन हुए पेज पर पर अपना 10 वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। आपका बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 आपके सामने होगा।
बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2020 को विज्ञान विषय की परीक्षा के साथ शुरू हुई थी और बोर्ड की अंतिम परीक्षा 24 फरवरी 2020 को छात्रों के द्वारा चुने गए ऐच्छिक विषय की परीक्षा के समाप्त हुई थी।
इस वर्ष की दसवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 15,29,393 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमे करीब 7,83,034 लड़कियां और 7,46,359 लड़के शामिल हैं।
बोर्ड ने 2016 में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरती है। बोर्ड ने परिणाम जारी करने से पहले टॉपर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनके द्वारा दिए गए उत्तरों का प्री इवैल्यूएशन कार्य भी कर लिया है।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 6 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था। 2019 की बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब 16.35 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमे करीब 80.73% परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो सके थे।
Discussion about this post