बिहार डीएलएड 2023 यानि की Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023 को बीएसईबी द्वारा तय की गई परीक्षा तिथि के अनुसार आयोजित किया जाएगा। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 (Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2023) एक बिहार में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त राज्य और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में D.El.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। यह बीएसईबी (BSEB) या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित किया जाता है। यदि आप बिहार डीएलएड प्रवेश 2023 (Bihar D.El.Ed. Admission 2023) प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले आपको आवेदन पत्र भरना होगा, फिर secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। परीक्षा के बाद आप उत्तर कुंजी और फिर बिहार डीएलएड 2023 रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार डीएलएड 2023 (Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023)

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 एवं बिहार डीएलएड एडमिशन 2023 से जुड़ी सारी जानकारी यह रही।

बिहार डीएलएड 2023 का overview

इस एडमिशन की खास बातें यूं है।

पहलूजानकारी
राज्य का नाम बिहार (Bihar)
एडमिशन बिहार डीएलएड (Bihar D.El.Ed Entrance Exam)
एडमिशन का तरीका प्रवेश परीक्षा
परीक्षा का पूरा नाम बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Bihar Diploma in Elementary Education Entrance Exam)
ऑर्गानाइज़ेशन का नाम बीएसईबी (BSEB)
ऑर्गानाइज़ेशन का पूरा नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board)
एडमिशन मिलने वाले कॉलेज बिहार में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त राज्य और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (NCTE approved state and private teacher training institutes in Bihar)
आधिकारिक वेबसाईट secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in
डी.एल.एड: डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारीडीएलएड की जानकारी

डीएलएड एडमिशन एवं प्रवेश परीक्षाएं 

आप हर राज्य के D.El.Ed entrance exams एवम D.El.Ed admission के बारे मे यह से जान सकते है।

बिहार डीएलएड 2023 की परीक्षा तारीख

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023 exam date एवं इस परीक्षा से जुड़े सारी तरीखे BSEB अनाउन्स करता है। परीक्षा की तरीखे यह है। परंतु आप फिर भी secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in को देखते रहे ताकि अगर तारीखों मे कोई बदलाव होता है तो आपको पता चले।

आयोजनतारीख
आवेदन पत्र जारी बीएसईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार
आवेदन की आखिरी तारीख बीएसईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार
एडमिट कार्ड जारी बीएसईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार
परीक्षा तारीखबीएसईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार
रिजल्ट की तारीख बीएसईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार

बिहार डीएलएड 2023 रिजल्ट

बिहार मे टीचर की तैयारी मे जुटे बच्चों को परीक्षा खतम होते ही रिजल्ट की चिंता सताने लग जाती है। आखिरकार डीएलएड की पढ़ाई ही बिहार मे टीचर बनने के पहला पड़ाव है। तो आइए, जानते है की आप बिहार डीएलएड का रिजल्ट (Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2023) कैसे, कब, कहाँ देख पाएंगे।

  • सबसे पहली बात की बिहार डीएलएड के परिणाम की तारीख को बीएसईबी ही ते करते है।
  • बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट फिर आधिकारिक वेबसाईट secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in पे दर्शाया जाता है।
  • एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी Bihar D.El.Ed Entrance Exam result को देखने के लिए आप बस लॉगिन करें और अंक देखे।

बिहार डीएलएड 2023 आवेदन पत्र

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा मे भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन पत्र भरना होगा। Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023 application form भरने की सारी जानकारी आपको BSEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे मिलता है। ध्यान दे की बिहार डीएलएड आवेदन पत्र के साथ फी भी जमा करें।

बिहार डीएलएड 2023 एडमिट कार्ड

आवेदन भरने के बाद मिलता है आपको Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023 admit card। यह होता है बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र। बिहार के एक्जाम सेंटर मे इसे ले जाना बहुत जरूरी है। इसलिए आइए बताते है यह कैसा मिलता है।

  • बता दे की Bihar Diploma in Elementary Education Entrance Exam का एडमिट कार्ड केवल उन्हे मिलता है जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म भर दिया है।
  • Bihar D.El.Ed Entrance Exam admit card को बीएसईबी जारी करता है।
  • इसको डाउनलोड करने का लिंक और जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाईट secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in पे मिलेगी।

बिहार डीएलएड 2023 आंसर की

बात करे आंसर की की तो यह Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023 Answer Key को कहते है। यह होता है बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी। परीक्षा समाप्ति के ठीक बाद आप कोचिंग सेंटर्स द्वारा जारी Bihar D.El.Ed Entrance Exam answer key देख सकते है। तथा अगर BSEB इसे जारी करे तो आप ऑफिशियल आंसर्स को secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।

क्या आप बिहार डीएलएड 2023 (Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2023) के बारे मे कुछ और कहना या जानना चाहते है? यदि हाँ, तो कृपया नीचे कमेन्ट करे!

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply