जो छात्र बिहार राज्य से इंटिग्रेटेड B.A.-B.Ed./B.Sc.-B.Ed. (चार वर्षीय) कोर्स करना चाहते हैं उनको बता दें कि इस वर्ष के इंटीग्रेटेड बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू कर दी गयी है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से BIHAR CET INT B.Ed. 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट bihar-integratedbed-lnmu.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए आवेदन पत्र के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। अगर छात्र इन तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाएंगे तो वे लेट फीस के साथ 16 से 19 अगस्त तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। बिहार इंटीग्रेटेड बीएड 2021 कोर्स में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विभाग की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। Bihar CET 2021 Application Form के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड आवेदन पत्र 2021 (Bihar CET 2021 Application Form)
आवेदन पत्र भरते समय अगर छात्र से कोई त्रुटि हो जाती है तो वे 20 एवं 21 अगस्त 2021 को उसमें संशोधन कर सकेंगे। बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2021 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे एवं निर्धारित परीक्षा संस्थानों पर एंट्रेस टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल रहेंगे उनको कॉउंसलिंग चरण में शामिल होना होगा। सभी प्रक्रिया में सफल छात्रों को इंटीग्रेटेड बीएड के लिए निर्धारित विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा। बिहार इंटीग्रेटेड बीएड आवेदन प्रक्रिया २०२1 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के छात्र नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 16 जुलाई 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 14 अगस्त 2021 |
लेट फीस के साथ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 16 से 19 अगस्त 2021 |
आवेदन में सुधार और फी जमा करने की अंतिम तिथि | 20 एवं 21 अगस्त 2021 |
आवेदन पत्र : बिहार इंटीग्रेटेड बीएड 2021 में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ आपको निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से भरना होगा, बिना आवेदन फीस के जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। अभ्यर्थी एंट्रेस टेस्ट शुल्क केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित है जो निम्नलिखित है-
- जनरल वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रूपए
- ईबीसी, बीसी, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) एवं महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : 750 रूपए।
- एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 500 रूपए
- छात्रों को बता दें कि आवेदन शुल्क पिछले वर्ष के अनुसार दिया गया है, इस वर्ष का शुल्क निर्धारित होने पर इसे अपडेट कर दिया जायेगा।
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड आवेदन पत्र 2021 भरने के मुख्य बिंदु
- बिहार इंटीग्रेटेड बीएड 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट bihar-integratedbed-lnmu.in पर जाना होगा, उस पर पर ऊपर दिए गए लॉगिन के लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद नए पेज पर आपको Registration for New User Account पर क्लिक करना होगा और उसमें मांगी गयी जानकारी को सही सही भरना होगा।
- जिसके बाद आपके पास मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके आप अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
- छात्र आवेदन करने से पहले एक वैध ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर रखें जिससे की आपको समय समय पर सारी जानकारी प्राप्त हो सके।
- आवेदन पत्र में फोटो एवं हस्ताक्षर 20KB से 50KB तक होने चाहिए एवं हस्ताक्षर केवल काली स्याही के बॉल पेन से किये होने चाहिए।
- छात्रों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय मिला यूजर नेम और पासवर्ड संभाल कर रखना होगा, आप अपना पासवर्ड सुरक्षा के लिहाज से बदल भी सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
- इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने 10+2 की परीक्षा या इसके समतुल्य परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास की हो।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत या उसके समतुल्य निर्धारित किया गया है।
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिट कार्ड 2021
अभ्यर्थी बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 0५ दिन पहले राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा (04 वर्षीय) की वेबसाइट http://www.bihar-integratedbed-lnmu.in या http://www.lnmu.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन करके उसमे मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।