बिहार आईटीआई 2019 की परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट दिनांक 03 जून 2019 को जारी किया गया है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दूसरे राउंड का अलॉटमेंट आर्डर जारी कर दिया गया है। यह लिस्ट बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज में दिए गए लिंक से भी उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट लिस्ट देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवार दिनांक 26 सितंबर 2019 तक डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बिहार आईटीआई 2019 का एडमिट कार्ड, परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिहार आईटीआई 2019 | Bihar ITI 2019
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉम्पिटिटिव एडमिशन टेस्ट (आईटीआई कैट) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा बिहार कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) के द्वारा आयोजित की जाती है। आईटीआई की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। आईटीआई बिहार 2019 परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य में आईटीआई कोर्सेज के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। इच्छुक उम्मीदवार दसवीं के बाद विभिन्न कोर्सेज में योग्यता के आधार पर आईटीआई कोर्स का चयन कर सकते हैं। बिहार आईटीआई 2019 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख | 14 मार्च 2019 |
ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख | 3 अप्रेल 2019 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 4 अप्रेल 2019 |
आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख | 6 अप्रेल 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | 18 अप्रैल 2019 |
परीक्षा की तारीख | 28 अप्रैल 2019 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 03 जून 2019 |
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 14 अगस्त 2019 |
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख | 19 अगस्त 2019 |
बिहार आईटीआई काउंसलिंग
रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद बिहार आईटीआई काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग बीसीईसीई बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। रजिस्ट्रेशन दिनांक 14 अगस्त 2019 से दिनांक 19 अगस्त 2019 तक किया गया। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया गया। रजिस्ट्रेशन की लिंक बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध की गई थी। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था।
रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपने पसंद के अनुसार कॉलेज और ट्रेड का चयन करना आवश्यक है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार अलग – अलग ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन के समय चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परिक्षण (डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन) किया जाता है।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
एडमिशन के समय डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए डॉक्युमेंट्स साथ ले जाना आवश्यक है।
- आईटीआई एडमिट कार्ड का फोटो कॉपी
- आईटीआई रिजल्ट
- बैंक चालान
- आईडी प्रूफ
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- 10वीं / 12वीं का मार्क्सशीट
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
बिहार आईटीआई 2019 पात्रता मापदंड
आईटीआई फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि दसवीं की परीक्षा गणित एवं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होने चाहिए।
आयु सीमा
- आईटीआई 2019 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष होनी चाहिए।
- मेकैनिक मोटर वेहिकल और मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है।
यह भी पढ़ें : बिहार पॉलिटेक्निक की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
बिहार आईटीआई 2019 परीक्षा केंद्र के नाम में बदलाव
छात्रों को बता दें कि बिहार आईटीआई 2019 के लिए परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2019 को किया जा रहा हैं। पहले जिस परीक्षा केंद्र का नाम एडमिट कार्ड में डाला था वो गलत था। जिसके बदल दिया गया हैं। छात्र नीचे नोटिफिकेशन के माध्यम से परीक्षा केंद्र देख सकते हैं।
बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2019
बिहार आईटीआई फॉर्म भरे जा चुके हैं। आपको बता दें कि बिहार आईटीआई आवेदन पत्र बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 14 मार्च 2019 से शुरू किया गया। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख दिनांक 3 अप्रैल 2019 तय की गई। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज में लिंक के माध्यम से भी आवेदन किए गए। वर्ष 2018 की बात करें तो आईटीआई फॉर्म दिनांक 6 अप्रैल 2018 को जारी कर दिए गए थे। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 27 अप्रैल 2018 तक चली थी।
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से भरे जा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख दिनांक 4 अप्रैल 2019 है। आवेदन करते समय अगर कोई गलती हो गई है तो आवेदन में संशोधन भी किया जा सकता है। आवेदन में संशोधन दिनांक 4 अप्रैल 2019 से दिनांक 6 अप्रैल 2019 तक किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र सावधानी से भरना होता है। अधूरे या गलत भरे गए आवेदन मान्य नहीं होते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपए आवेदन शुल्क देना होता है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को 430 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होता है।
यह भी पढ़ें : बिहार टीईटी की जानकारी यहां से देखें।
बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 2019
ITICAT Admit Card दिनांक 18 अप्रैल 2019 को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया जाता है। बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह जांच लें। यदि कोई गलती हो तो बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड नहीं होने की स्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। आईटीआई बिहार के प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों के नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख आदि जानकारियां शामिल होते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र जारी होते ही उसकी लिंक हम अपने पोस्ट में अपडेट कर देंगे। आईटीआई बिहार का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप चाहें तो इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से आईटीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार डीएलएड की जानकारी यहां से देखें।
बिहार आईटीआई परीक्षा पैटर्न 2019
- इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2:15 घंटा समय दिया जाता है।
- परीक्षा कुल 300 अंको की होती है।
- आईटीआई 2019 में गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- तीनो विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आते हैं।
- सभी प्रश्न 2 अंकों के होते हैं।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
यह भी पढ़ें : बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट यहां से देखें।
बिहार आईटीआई रिजल्ट 2019
आईटीआई 2019 परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी दिया गया है। आईटीआई रिजल्ट २०१९ बिहार दिनांक 03 जून 2019 को जारी किया गया है। बता दें कि रिजल्ट मेरिट लिस्ट के साथ कट ऑफ के आधार पर जारी किया जाता है। बिहार आईटीआई रिजल्ट 2019 बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके साथ ही आप चाहें तो यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : bceceboard.bihar.gov.in
प्रॉस्पेक्टस : आईटीआई बिहार 2019 का प्रॉस्पेक्टस यहां से करें डाउनलोड।
अधिसूचना : आईटीआई बिहार 2019 की अधिक जानकारियों के लिए अधिसूचना यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post