डीसीईसीई आवेदन पत्र 2020 – बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) के द्वारा बिहार पॉलिटेक्निक डीसीईसीई एवं डीईसीई लेट्रल एंट्री कोर्स के लिए आवेदन पत्र 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जारी कर दिए गए हैं। बता दें की बीसीईसीईबी द्वारा बिहार पॉलिटेक्निक 2020 परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा होती है। बिहार पॉलिटेक्निक में डीसीईसीई के साथ डीसीईसीई (लेटरल एंट्री) से भी एडमिशन लिया जा सकता है। डीसीईसीई (लेटरल एंट्री) के माध्यम से परीक्षार्थियों को सेकंड ईयर में एडमिशन दिया जाता है। उम्मीदवार इस पेज से Bihar Polytechnic (DCECE/ DECELE) Application Form 2020 प्राप्त कर सकते हैं। DCECE के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः 20 सितम्बर 2020 से शुरू कर दी गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी है। इच्छुक छात्र तय तिथियों में आवेदन पत्र भर सकते हैं। Bihar Polytechnic Application Form 2020 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू हुई, 20 से 28 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन।
बिहार पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2020
बिहार पॉलिटेक्निक 2020 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से आयोजित की जाती है। आवेदन करते समय यदि कोई गलती हो गई है तो आप आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल-डेंटल एवं पैरा मेडिकल कोर्सेज मे एडमिशन प्राप्त हो सकता है। Bihar Polytechnic Application Form 2020 केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। आवेदन करने से पहली अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। बिहार पॉलिटेक्निक 2020 की परीक्षा से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियों के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | डीसीईसीई (लेटरल एंट्री) | डीसीईसीई (पीई, पीपीई, पीएम, पीएमडी) |
---|---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | 07 सितम्बर 2020 | 20 सितम्बर 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 13 सितम्बर 2020 | 28 सितम्बर 2020 |
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख चालान के माध्यम सेऑनलाइन माध्यम से | 14 सितम्बर 2020 (बैंक के समय के अनुसार) 15 सितम्बर 2020 (रात 11:59 बजे तक) | 29 सितम्बर 2020 (बैंक के समय के अनुसार) 30 सितम्बर 2020 (रात 1 1:59 बजे तक) |
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तारीख | 16 से 17 सितम्बर 2020 (रात 11:59 बजे तक) | 01 से 04 सितम्बर 2020 (रात 11:59 बजे तक) |
आवेदन : बिहार पॉलिटेकनिक 2020 (पीई, पीपीई, पीएम, पीएमडी) के लिए से आवेदन यहां से करें।
आवेदन पत्र : डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECLE) 2020 में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बिहार पॉलिटेक्निक आवेदन शुल्क 2020
बिहार पॉलिटेक्निक में आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक होता है। यहां से उम्मीदवार डीसीईसीई और डीसीईसीई लेटरल एंट्री के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं।
- डीसीईसीई (लेटरल एंट्री) के लिए
- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडव्लूडी वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 2200 रूपए तय किया गया है।
डीसीईसीई (पीई, पीपीई, पीएम, पीएमडी) के लिए
कोर्स की संख्या सामान्य / अन्य पिछड़ी जाति / ईबीसी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एक कोर्स के लिए 750 रूपए 480 रूपए दो कोर्स के लिए 850 रूपए 530 रूपए तीन कोर्स के लिए 950 रूपए 630 रूपए चार कोर्स के लिए 1150 रूपए 730 रूपए
बिहार पॉलिटेक्निक 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
बिहार पॉलिटेक्निक 2020 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना आवश्यक है। यहां हम आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होता है।
- आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ‘अप्लाई फॉर डीसीईसीई’ और ‘अप्लाई फॉर डीसीईसीई (एलई) का ऑप्शन आता है।
- इन ऑप्शंस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है।
- इस पेज में दिए अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है।
- यहां आपको ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होता है।
- दूसरे स्टेप में उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल इनफार्मेशन भर कर सेव करके कंटिन्यू करना होता है।
- तीसरे स्टेप में उम्मीदवारों को अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होता है।
- अब उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता भरनी होती है।
- सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होता है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन किया जा सकता है।
- अब आपको वहां मांगी गई जानकारियां दर्ज करना होता है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आवेदन सबमिट कर दें।
आवेदन करते समय भरी जाने वाली जानकारियां यहां से देख सकते हैं।
- ई – मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2020
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है। डीसीईसी (लेटरल एंट्री) के लिए एडमिट कार्ड जुलाई 2020 में जारी किये जा सकते हैं। डीसीईसीई(पीई, पीपीई, पीएम, पीएमडी) के लिए एडमिट कार्ड भी जुलाई 2020 में ही जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट जुलाई/अगस्त 2020 में जारी किया जा सकता है।
बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2020
बिहार पॉलिटेक्निक डीसीईसीई(पीई, पीपीई, पीएम, पीएमडी) एवं डीसीईसी (लेटरल एंट्री) की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in
Discussion about this post