बिहार एसटीईटी 2020 रिजल्ट – बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebstet2019.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से आप बिहार एसटीईटी 2020 के साथ शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी देख सकेंगे। परीक्षा 09 से 21 सितम्बर 2020 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा आयोजित होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 रिजल्ट
बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2020 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकेगा। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की नहीं भेजा जाएगा। रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी किया गया है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में जितने पदों के लिए भर्तियां जारी की गई हैं, रिजल्ट भी केवल उतनी संख्या का ही जारी किया जाएगा। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 रिजल्ट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
प्रवेश परीक्षा की तारीख (री एग्जाम) | 09 से 21 सितम्बर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जारी की जायेगी |
रिजल्ट : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट : www.bsebstet2019.in से प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2020
बिहार एसटीईटी परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट तैयार करते पहले शामिल किया गया है। माध्यमिक परीक्षा में शामिल दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के सामान अंक प्राप्त होने पर ग्रेजुएशन में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले दो या दो से अधिक उम्मीदवारों को सामान अंक प्राप्त होने पर पोस्ट ग्रेजुएशन में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। अगर ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन भी सामान है तो ऐसी स्थिति में आयु में अधिक होने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है। आयु भी एक सामान होने पर नाम में अंग्रजी के वर्णमाला के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उम्मीदवारों को दिया जाने वाला प्रमाण पत्र 6 वर्षों के लिए वैद्य होगा। केवल इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने से उम्मीदवारों को नौकरी प्राप्त नहीं होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जारी होने वाली विभिन्न भर्तियों में आवेदन करना होगा। उस भर्ती के लिए तय की गई चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड
बिहार एसटीईटी 2020 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां रिजल्ट देखने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पजे में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके साथ ही उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebstet2019.in पर जा कर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले बीएसईबी का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर रिजल्ट की लिंक दी जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डाल कर लॉगइन करना होगा।

- लॉगइन करने के कुछ समय बाद उम्मीद्वारिन के सामने उनका रिजल्ट खुल जाएगा।
- उम्मीदवार चाहें तो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर के भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं।
रिजल्ट में दर्ज जानकारियां
रिजल्ट में कई जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से उम्मीदवार रिजल्ट में दर्ज जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- परीक्षा का नाम
- विषय का नाम
- कुल अंक
- प्राप्त अंक
- रिजल्ट का स्टेटस