बिहार एसटीईटी 2020 – बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (बिहार एसटीईटी परीक्षा) राज्य में 9 से 21 सितम्बर 2020 के मध्य आयोजित होगी जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों का BSTET 2020 Admit Card जारी कर दिया गया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (री एग्जाम, ऑनलाइन माध्यम से) के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जारी कर दिया गया है। बता दें की केवल इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने से उम्मीदवारों को नौकरी प्राप्त नहीं होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जारी होने वाली भर्तियों में आवेदन करना होगा। उस भर्ती के लिए तय की गई चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस माध्यम से चयनित उम्मीदवार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। Bihar STET 2020 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : बिहार एसटीईटी 2020 (री एग्जाम) के लिए एडमिट कार्ड जारी।
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 | Bihar STET 2020
माध्यमिक शिक्षक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के छात्रों को पढ़ाने के योग्य माने जाएंगे। वहीं उच्चय माध्यमिक शिक्षक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को पढ़ाने के योग्य माने जाएंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड अवश्यं जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 202 और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | जारी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | समाप्त |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख (री एग्जाम) | 03 सितम्बर 2020 |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | 9 से 21 सितम्बर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जारी की जायेगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 रिक्ति विवरण
यहां से आप वर्ष 2019 के माध्यमिक और उच्य माध्यमिक के सभी विषयों के लिए तय की गई रिक्त पदों की संख्या देख सकते हैं।
माध्यमिक (रिक्त पदों की कुल संख्या) : 25270 रिक्त पद
- अंग्रेजी : 5054 पद
- गणित : 5054 पद
- विज्ञान : 5054 पद
- सामाजिक विज्ञान : 5054 पद
- हिंदी : 3000 पद
- संस्कृत : 1054 पद
- उर्दू : 1000 पद
उच्य माध्यमिक (रिक्त पदों की कुल संख्या) : 12065 रिक्त पद
- अंग्रेजी : 2125 पद
- गणित : 2104 पद
- भौतिकी : 2384 पद
- रसायन शास्त्र : 2221 पद
- प्राणी शास्त्र : 723 पद
- वनस्पति शास्त्र : 835 पद
- कम्प्यूटर साइंस : 1673 पद
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
पेपर 1 के लिए (माध्यमिक विद्यालय के लिए)
- उम्मीदवारों का सम्बंधित विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।
पेपर 2 के लिए (उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए)
- उम्मीदवारों का सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 के लिए
- उम्मीदवारों का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से शारीरिक शिक्षा में सेर्टिफिकेट / डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना भी जरुरी है।
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बी.एड की डिग्री होना आवश्यक नहीं है।
आयु सीमा (01 जनवरी 2020 को)
- सभी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है।
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होना आवश्यक है।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना जरुरी है।
- प्रत्येक वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 आवेदन पत्र
बिहार एसटीईटी 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। आवेदन पत्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक तय तिथि से सुबह 11 बजे से आवेदन कर सकेंगे। बिहार एसटीईटी 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख सितंबर 2020 को तय की जा सकती है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebstet2019.in के अलावा उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। एसटीईटी बिहार के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और ई- मेल आईडी अपलोड करना आवश्यक है। इसके साथ ही फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड अपलोड करना होता है। अधूरे या किसी अन्य के द्वारा भरे गए आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के द्वारा भरे गए विवरण गलत पाए जाने पर उनके आवेदन को ख़ारिज करते हुए रिजल्ट को रद्द कर दिया जाएगा।
नोटिस : आवेदन की प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए पिछले साल का नोटिस यहां से देख सकते हैं।
फोटो एवं हस्ताक्षर
उम्मीदवारों को अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करने के बाद अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र में हस्तक्षर के लिए अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (कैपिटल लेटर) का प्रयोग करना वर्जित है। स्कैन किये हुए फोटो 100kb से 150kb तक होना चाहिए। फोटो का साइज 3.5 से.मी * 4.5 से.मी होना चाहिए। वहीं स्कैन किये हुए हस्ताक्षर का साइज 50kb से 100kb तक होना चाहिए।
आवेदन में संशोधन (सुधार)
आवेदन पत्र भरते समय अगर कोई गलती हो जाए तो आप आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं। आवेदन में सुधार करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन में सुधार किया जाता है। आवेदन में सुधार करने की लिंक एक्टिवेट कर दी जायेगी। आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है। आवेदन पत्र में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही सुधार किया जा सकेगा। उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन अधूरा माना जाता है। उम्मीदवार अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते थे।
एसटीईटी के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रूपए तय किया गया है।
यदि कोई व्यक्ति पेपर I और पेपर II दिनों की परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 800 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना है।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 300 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 और बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है । बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके अलावा आप ऊपर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट और एग्जाम सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं होने की स्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई जानकारियां दर्ज होती हैं।
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 परीक्षा
बिहार एसटीईटी 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। लिखित परीक्षा दिनांक सितंबर 2020 को आयोजित की जा सकती है। यह परीक्षा दो भाग में आयोजित की जाएगी – पहला है पेपर I और दूसरा पेपर II है। पहला पेपर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9और कक्षा 10) के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 2 घंटा 30 मिनट समय दिया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। पेपर I दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं पेपर II की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटा 30 मिनट समय दिया जाएगा। पेपर II की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शुरू होगी। यह परीक्षा शाम 04:30 बजे समाप्त की जाएगी।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। वहीं पिछड़ी जाति, अत्यंत पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 परीक्षा पैटर्न
पेपर 1 के लिए (माध्यमिक)
- परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाएंगे।
- कुल 150 प्रश्नों में से 100 प्रश्न संबधित विषयों से पूछे जाएंगे।
- 50 प्रश्न शिक्षण कला एवं दक्षता से पूछे जाएंगे।
पेपर 2 के लिए (उच्च माध्यमिक)
- परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाएंगे।
- कुल 150 प्रश्नों में से 100 प्रश्न संबधित विषयों से पूछे जाएंगे।
- 50 प्रश्न शिक्षण कला एवं दक्षता से पूछे जाएंगे।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के लिए
- परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी।
- लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- दोनों भागों से 50 – 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पहले भाग में सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न होंगे।
- वहीं दूसरे भाग में विषय विशेष से सम्बंधित प्रपश्य आएंगे।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाएंगे।
बिहार एसटीईटी 2020 रिजल्ट
बिहार एसटीईटी 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जानने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद एसटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में रिजल्ट देखने की लिंक लगा दी जाएगी। उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक से बिहार एसटीईटी रिजल्ट देख सकते हैं। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में जितने पदों के लिए भर्तियां जारी की गई हैं, रिजल्ट भी केवल उतनी संख्या का ही जारी किया जाएगा।
रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय प्राथमिकता दी जाएगी। माध्यमिक परीक्षा में शामिल दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के सामान अंक प्राप्त होने पर ग्रेजुएशन में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले दो या दो से अधिक उम्मीदवारों को सामान अंक प्राप्त होने पर पोस्ट ग्रेजुएशन में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन भी सामान है तो ऐसी स्थिति में आयु में अधिक होने वाले उम्मीदवारों का नाम पहले शामिल किया जाएगा। आयु भी एक सामान होने पर नाम में अंग्रजी के वर्णमाला के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2020
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह प्रमाण पत्र 6 वर्षों के लिए वैद्य होगा। केवल इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने से उम्मीदवारों को नौकरी प्राप्त नहीं होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जारी होने वाली भर्तियों में आवेदन करना होगा। उस भर्ती के लिए तय की गई चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस माध्यम से चयनित उम्मीदवार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.bsebstet2019.in
नोटिफिकेशन : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए वर्ष 2019 का नोटिफिकेशन यहां से देखें।
Discussion about this post