बिहार टीईटी 2020 आवेदन पत्र – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार टीईटी 2020 आवेदन पत्र जारी किया जाता है। Bihar TET 2020 की आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। आवेदन पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। बिहार टीईटी 2020 आवेदन पत्र से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिहार टीईटी 2020 आवेदन पत्र
बिहार टीईटी 2020 परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दो पेपर होते हैं। अगर कोई उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा करता है तो वो दोनों पेपर की परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य है। दोनों पेपर में आवेदन करने के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। बिहार टीईटी 2020 आवेदन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
आवेदन की आखिरी तारीख | घोषित की जायेगी |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | घोषित की जायेगी |
परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन : बिहार टीईटी 2020 के लिए आवेदन पत्र बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।
बिहार टीईटी 2020 रजिस्ट्रेशन
बिहार टीईटी 2020 आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना वैद्य ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना आवश्यक है। ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ उम्मीदवारों को अपनी फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना जरुरी है।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा। उम्मीदवार अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन अधूरा मान कर रद्द कर दिया जाएगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है। यहां से आप सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तय किया गया आवेदन शुल्क देख सकते हैं।
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 400 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
यदि कोई उम्मीदवार पेपर I और पेपर II दिनों की परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 600 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रूपए तय किया गया है।
नोट : आवेदन शुल्क पिछले वर्ष की परीक्षा के अनुसार दिया गया है। टीईटी 2020 अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है। वर्ष 2020 के आवेदन शुल्क में बदलाव होने पर इस पेज को अपडेट कर दिया जाएगा।
बिहार टीईटी 2020 कैसे करें आवेदन
बिहार टीईटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से टीईटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आप चाहें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले बिहार बोर्ड का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर बिहार टीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लिंक दी गई होगी।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को अपना ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल कर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद रजिट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अब आप लॉगइन आइडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- यहां सारी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट कर दें।
- सबसे आखिरी में आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन पत्र में दर्ज करने वाली जानकारियां
आवेदन में उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करना आवश्यक है। यहां से आप आवेदन पत्र में भरने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म तारीख
- श्रेणी
- जाति
- शैक्षिक योग्यता
- प्रश्न पत्र का माध्यम
- पता
- ई – मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- डोमिसाइल (बिहार राज्य के निवासी हैं या नहीं)
आवेदन में सुधार
आवेदन पत्र भरते समय अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो आप उसे सुधार भी सकते हैं। बिहार बोर्ड के द्वारा आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर दिया जाता है। आवेदन में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही सुधार किया जा सकता है। आवेदन में सुधार करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पेज में सुधार करने की लिंक लगा दी जाएगी। उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।
बिहार टीईटी 2020 एडमिट कार्ड
बिहार टीईटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अभी जारी नहीं किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार बिहार टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार टीईटी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड में टीईटी परीक्षा से जुड़ी कई जानकारियां दर्ज होती हैं।