बिहार टीईटी 2020 – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार टीईटी 2020 का आयोजन किया जाता है। बता दें की Bihar TET 2020 एग्जाम की तिथियां जारी नहीं की गयी है। तिथियां जारी करते ही हमारे पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा। बता दें की पिछले वर्ष बिहार टीईटी 2020 परीक्षा 17 दिसंबर 2019 और 18 दिसंबर 2019 को आयोजित की गयी थी। टीईटी बिहार में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होगा। Bihar TET 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। आवेदन पत्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। आवेदन पत्र जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। Bihar TET 2020 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिहार टीईटी 2020
बिहार टीईटी एक वार्षिक परीक्षा है और यह परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित की जाती है। शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा एक अच्छा अवसर प्रदान करती है। यह एक राज्य स्तर की परीक्षा है। बिहार टीईटी 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
आवेदन की आखिरी तारीख | घोषित की जायेगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
परीक्षा की तारीख | घोषित की जायेगी |
आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
महत्वपूर्ण लिंक
बिहार टीईटी 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
पेपर 1 के लिए (कक्षा 1-5 के अध्यापकों के लिए)
- उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण, साथ ही एनटीईसी के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा में 2 साल की ट्रेनिंग लेने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण, साथ ही प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की ट्रेनिंग लेने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
पेपर 2 के लिए (कक्षा 6-8 के अध्यापकों के लिए)
- बी.ए/बी.एससी से स्नातक के साथ दो वर्षीय प्राथमिक शिक्षा प्रोग्राम में नामांकन लेने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- ऐसे उम्मीदवार जो 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और बी.एड कर चुके हो या अंतिम वर्ष में हैं वे भी आवेदन करने के योग्य हैं।
- एनटीईसी के अन्तर्गत बी.एड में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ प्राथमिक शिक्षा में स्नातक या स्नातक के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष होना आवश्यक है।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष तय की गई है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
बिहार टीईटी 2020 आवेदन पत्र
बिहार टीईटी 2020 में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। आवेदन पत्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आवेदन पत्र जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। बिहार टीईटी आवेदन पत्र जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सके हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और ई- मेल आईडी दर्ज करना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड अपलोड करना होता है। अधूरे या गलत भरे गए आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन को अधूरा मान कर उसे ख़ारिज कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 400 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
यदि कोई उम्मीदवार पेपर I और पेपर II दिनों की परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 600 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रूपए तय किया गया है।
बिहार टीईटी 2020 एडमिट कार्ड
बिहार टीईटी 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार बिहार टीईटी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। बता दें की परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार टीईटी एडमिट कार्ड से अपना रॉल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार टीईटी 2020 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। यहां से आप बिहार टीईटी के लिए परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।
पेपर 1 के लिए (कक्षा 1-5 तक के अध्यापकों के लिए)
- परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाएंगे।
- परीक्षा में बाल विकाश एवं शिक्षा, भाषा 1, भाषा 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी विषयों से 30 – 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
पेपर 2 के लिए (कक्षा 6-8 तक के अध्यापकों के लिए)
- परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाएंगे।
- परीक्षा में बाल विकाश एवं शिक्षा, भाषा 1, भाषा 2, और गणित, विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषयों से प्रश्न पूछे जाएंग।
नोट : भाषा 1 और भाषा 2 में अलग – अलग विषयों का चयन करना अनिवार्य है।
बिहार टीईटी 2020 कट ऑफ
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग पात्रता मापदंड तय किया गया है। यहां से आप सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तय किया गया कट ऑफ देख सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- अन्य पिछड़ी जाति, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 83 अंक प्राप्त करना जरुरी है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 75 अंक तय किया गया है।
बिहार टीईटी 2020 आंसर की
परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद आंसर की जारी कर दी जाएगी। आंसर की बिहार बोर्ड के द्वारा जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आंसर की जारी होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आंसर की देख सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी बिहार टीईटी आंसर की देख सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से पहले अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
बिहार टीईटी 2020 रिजल्ट
आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद रिजल्ट जारी कर दी जाएगी। रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार बिहार टीईटी 2020 रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रॉल नंबर डालना जरुरी है। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट : biharboardonline.bihar.gov.in