बिहार विधान परिषद सचिवालय के अंतर्गत कार्यालय परिचारी (Office Attendant) एवं क्रम पत्र वितरक (Letter Distributor) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। बता दें की आवेदन प्रक्रिया 20 सितम्बर 2019 को शुरू की गयी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गयी। बिहार राज्य के स्थानीय निवासी या अन्य किसी भी राज्य के निवासी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते थे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 के पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा। बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 आवेदन पत्र
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2019 Application Form आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharvidhanparishad.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना ही कार्यरत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को पूरी तरह से स्पष्ट हस्ताक्षर और फोटो ही आवेदन पत्र में अपलोड करना है। आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान ना करने पर उम्मीदवारों के बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवार ध्यान से सभी जानकारियां भरें। Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2019 Application Form की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 सितम्बर 2019 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की पहली तिथि | 20 सितम्बर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 11 अक्टूबर 2019 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 11 अक्टूबर 2019 |
आवेदन – बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहां से करें।………आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.biharvidhanparishad.gov.in
बिहार विधान परिषद भर्ती 2019, कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले आवेदन करने के लिए इस पेज में दिए गए रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
- इसके अलावा आप बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिया होता है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है।
- यहां “न्यू रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिया होता है।

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, जाति श्रेणी, ई – मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि जानकारियां भर कर रजिस्टर करना होता है।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और वहां दिया गया कोड डाल कर लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां से उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
फोटो और हस्ताक्षर
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना आवश्यक है। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए साइज तय किया गया है। तय किया गया साइज यहां से देखें।
- फोटो अपलोड करने के लिए हाल ही में खींची हुई पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो होनी चाहिए जिसका बैकग्राउंड सफ़ेद होना चाहिए।
- उम्मीदवार के दोनों कान साफ-साफ नज़र आने चाहिए।
- टोपी / हैट या रंगीत चश्मा पहनकर फोटो न खिचवाएं।
- फोटो केवल jpg या jpeg फॉर्मेट में ही होनी चाहिए।
- फोटो का साइज 50 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार 200*230 px डायमेंशन का फोटो अपलोड कर सकते हैं।
- हस्ताक्षर का साइज 20 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उमीदवार 140*60 px डायमेंशन का हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।
- शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के स्कैन किये हुए रंगीन फोटो भी केवल pg या jpeg फॉर्मेट में ही होनी चाहिए। और फोटो का साइज 150kb से 250 kb के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें की आवेदन शुल्क का भुगतान Net Banking/Credit/Debit Card के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान के समय उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क के अलावा बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा। ऑनलाइन भुगतान के बाद उम्मीदवार भुगतान से सम्बंधित बैंक रसीद का प्रिंट निकल कर अपने पास रख लेंगे। एक बाद भुगतान होने के बाद वह शुल्क ना वापस की जा सकेगी और न वो किसी और नियुक्ति की प्रक्रिया में समायोजित की जायेगी। गलत भुगतान/ असफल भुगतान या इंटरनेट के कारन हुए असफल भुगतान के लिए परिषद की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी।
- बिहार राज्य के महिला, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं विकलांग वर्ग के लिए 50/- रूपये फीस निर्धारित किये गए हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200/- रुपये फीस निर्धारित किये गए हैं।
बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मेरिट लिस्ट का निर्माण इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharvidhanparishad.gov.in पर जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार मेरिट लिस्ट देख सकक्ते हैं। बिहार विधान परिषद भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गयी है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।