बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से पीएचडी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर पी.एच.डी कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र निर्धारित तिथियों में संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जो छात्र इसमें सफलता प्राप्त करेंगे उनको पीएचडी के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022
बीआईटी मेसरा में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करेंगे तो आपके द्वारा किया आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएचडी एडमिशन 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकेंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | मार्च/अप्रैल 2022 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
लिखित परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिशन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
क्लास शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी डिपार्टमेंट
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा में कई डिपार्टमेंट्स से पीएच.डी कर सकते हैं। यहां से आप सभी डिपार्टमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- आर्किटेक्चर
- बायो – इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- केमिस्ट्री
- सिविल एंड एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- मैनेजमेंट
- मैथमेटिक्स
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- फार्माक्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- फिजिक्स
- प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
- रिमोट सेंसिंग
- स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एम.टेक, एम.ई, एम.एससी (इंजीनियरिंग), एम.आर्क, एम.फार्मेसी, एम.प्लान, एमसीए, एमबीए किये उम्मीदवार पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से न्यूनतम 80 प्रतिशत अंकों के साथ बी.टेक, बी.ई, बी.एससी (इंजिनीरिंग), बी.आर्क, बी.फार्मेसी, बी.प्लान किये उम्मीदवार पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। आवेदन पत्र बीआईटी मेसरा की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bitmesra.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इसके अलावा आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकेंगे। पीएचडी के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथियों को निर्धारित जल्द ही किया जा सकता है। उम्मीदवार आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कोई गलती ना हो। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमे हुई गलतियों को सुधारने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्ज जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके आवेदन को ख़ारिज कर दिया जाएगा। आप स्टेट बैंक कलेक्ट (नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंग।
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 2,500 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पीएचडी के लिए एडमिट कार्ड बीआईटी मेसरा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ लाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं लाने पर आपको प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रॉल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि जानकारियां दी होती हैं।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022 चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट, सब्जेक्ट स्पेसिफिक टेस्ट और तय किये गए न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम ही रिजल्ट में शामिल किये जाएंगे।
वर्ग | एप्टीटुड टेस्ट (100) | सब्जेक्ट टेस्ट (100) | अकादमिक रिकॉर्ड (60) | इंटरव्यू (40) | कुल (300) |
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग | 30% | 30% | – | – | 50% |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 25% | 25% | – | – | 45% |
छात्रों को बता दें कि प्रवेश परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट बीआईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा केवल वे ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 202२ रिजल्ट
पीएचडी प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चयनित छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट बिरला इंस्टिट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। आप आधिकारिक वेबसाइट के साथ इंस्टीट्यूट के नोटिस बोर्ड के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ इस इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवार पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी एडमिशन 2022 एडमिशन
चयनित उम्मीदवारों को एडमिशन के समय अपने साथ ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स लाना आवश्यक है। ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ फोटोकॉपी भी साथ लाना होगा। डॉक्युमेंट्स साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। यहां से आप एडमिशन के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र का ओरिजिनल प्रिंटआउट
- आवेदन शुल्क जमा करने की रसीद
- 10वीं का सर्टिफिकेट (आयु के लिए)
- 10वीं का मार्क्स शीट
- 12वीं का मार्क्स शीट
- ग्रेजुएशन का मार्क्स शीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वैद्य आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (केवल दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी, सीट मैट्रिक्स
यहां से उम्मीदवार सीटों की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा पीएच.डी, फी स्ट्रक्चर
यहां से आप बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा में होने वाले पीएचडी कोर्स के लिए तय किया गया फी स्ट्रक्चर देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट : www.bitmesra.ac.in