बिटसेट 2021 – बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस की ओर से इस वर्ष कॉलेज में एडमिशन हेतु होने वाले बिटसेट 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। BITSAT 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म BITS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार BITSAT Application Form 2021 आधिकारिक वेबसाइट http://www.bitsadmission.com पर जाकर भर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि बिटसैट 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म तिथि 29 मई 2021 निर्धारित की गयी है। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन बिट्स पिलानी द्वारा करवाया जाता है। यह एंट्रेंस एग्जाम बी.ई, बी.फार्मा और एम.एससी कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। इस एंट्रेंस एग्जाम को बिट्स एडमिशन टेस्ट (बिटसेट) के नाम से जाना जाता है। बिटसेट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल लेवल पर करवाया जाता है। जो उम्मीदवार बिट्स एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं वो बिट्स पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैंपस में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 10+2 पास हैं वो बिटसेट 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। BITSAT 2021 की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
बिटसेट 2021 (BITSAT 2021)
बिटसेट 2021 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन लगभग 49 शहरों में किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उनका चयन परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद बिट्स 2021 एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। कटऑफ के आधार पर उम्मीदावारों को एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा। बिट्स पिलानी 2021 एंट्रेंस एग्जाम की जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | 23 फरवरी 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख | 29 मई 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन की तारीख | 27 मई 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तारीख | 31 मई 2021 |
उम्मीदवारों को परीक्षण केंद्र आवंटन और घोषणा | 2 जून 2021 |
कैंडिडेट टु रिजर्व टेस्ट डेट एंड स्लॉट | 4-11 जून 2021 |
बिट्सैट 2021 प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 12 जून 2021 से |
बिट्सैट 2021 परीक्षा की तारीख | 24-30 जून 2021 |
कक्षा 12 अंकों के साथ प्रवेश के लिए आवेदन करें और वरीयता फॉर्म भरने की तारीख | 29 जून – 25 जुलाई 2021 |
प्रवेश सूची और प्रतीक्षा सूची जारी करना (अनुमानित) | 31 जुलाई 2021 |
रिजल्ट जारी होने कि तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
बिटसेट 2021 योग्यता मापदंड
जो छात्र बिटसेट 2021 के लिए एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं उम्हें नीचे दी गई मापदंड पर ध्यान देना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- केंद्रीय या राज्य बोर्ड में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ और अंग्रेजी में समकक्ष की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
- उम्मीदवार को भौतिकी विषय में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए।
- 12 वीं की परीक्षा में बायोलॉजी में बायोलॉजी) सेब्जेक्ट में कम से कम 60% अंक प्राप्त हों।
बिटसेट 2021 आवेदन पत्र
बिट्स एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार बिट्स पिलानी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र 29 मई 2021 तक भर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्रों को आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से पढ़ना होगा तभी जाकर आवेदन पत्र भरें। जो भी छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं हम उनकी जानकारी के लिए बता दें कि वह ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जो इस प्रकार है-
- पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान 3400/- रुपये करना होगा।
- महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान 2900/- रुपये करना होगा।
बिटसेट 2021 स्लॉट बुकिंग
बिट्स पिलानी एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए Test city allotment and announcement to candidates को किया जायेगा जिसके बाद छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा परीक्षा के लिए अपनी वांछित परीक्षा तिथि और समय स्लॉट का चयन करना होता है। छात्र वांछित परीक्षा तिथि और समय स्लॉट का चयन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार परीक्षा तिथि और समय स्लॉट का चयन करना चाहते हैं वह इन तिथियों का विशेष ध्यान दें । जो उम्मीदवार बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए स्लॉट बुक नहीं करते, उन्हें संस्थान द्वारा स्लॉट की पेशकश की जाती है ।
बिटसेट 2021 एग्जाम पेटर्न
तैयारी शुरू करने से पहले किसी भी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को जानना काफी महत्वपूर्ण होता है । इससे प्रश्नपत्र के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा और इसका क्या अध्ययन होना चाहिए। परीक्षा का पैटर्न निम्नानुसार है :
- परीक्षा मोड- कंप्यूटर आधारित मोड में बीआईटीसेट आयोजित किया जाएगा।
- अवधि- परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे है।
- प्रश्न प्रकार और संख्या: परीक्षा में सभी प्रश्न एकाधिक विकल्प प्रकार होंगे और 150 नंबर होंगे।
- प्रश्नों की प्रकृति- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं।
- मार्किंग स्कीम- प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक प्राप्त होंगे।
- सेलेक्शन- उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित / जीवविज्ञान, अंग्रेजी प्रवीणता और तार्किक तर्क से सवालों के जवाब दें।
बीआईटीएसएटी 2021 में प्रश्न और अंक का वितरण निम्नानुसार है:
भाग | विषय | प्रश्नों की संख्या |
भाग I | भौतिक विज्ञान | 40 |
भाग II | रसायन विज्ञान | 40 |
भाग III | अंग्रेज़ी कुशलता | 10 |
तार्किक विचार (Logical reasoning) | 15 | |
भाग IV | गणित / जीवविज्ञान (बी.फार्मा के लिए) | 45 |
कुल | 150 |
बिटसेट 2021 एग्जाम सेंटर

बिटसेट 2021 एग्जाम सिलेबस
बिटसेट 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है जिसे उम्मीदवार देख सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए सेलेबस काफी जरुरी है। बता दें कि बीआईटीएसएटी पाठ्यक्रम 11 वें और 12 वीं कक्षा के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जायेगी जिसका उम्मीदवार विशेष ध्यान देकर तैयारी कर सकते हैं ।
बीआईटीएसएटी 2021 सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उम्मीदवारों को ध्यान से कक्षा 11 और 12 के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के पाठ्यक्रम में तैयारी करनी होगी। फिजिकस और रसायन विज्ञान से 40 प्रश्न संयुक्त से पूछे जायेंगे जबकि गणित / जीव विज्ञान से 45 प्रश्न पूछे जायेंगे।
बिट्स पिलानी | बिट्स गोवा | बिट्स हैदराबाद |
बी.ई. इन:
| बी.ई. इन:
| बी.ई. इन:
|
बी फार्मा | – | बी फार्मा |
एमएससी इन:
| एमएससी इन:
| एमएससी इन:
|
बिटसेट 2021 रिजल्ट
बिटसेट 2021 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जायेंगे । छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे । रिजल्ट जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन प्रवेश परीक्षा के बाद घोषित कर दी जायेगी, परिणाम घोषित होने के बाद योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जायेगी । जिसमें चुन्निदा उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को कोई नोटिस नहीं भेजा जायेगा इसलिए उम्मीदवारों को खुद ही काउंसलिंग के बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करनी होगी ।
बिटसेट 2021 कटऑफ
एक बार बिट्स पिलानी 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था बिट्सेट 2021 के लिए कट ऑफ अंक प्रकाशित करेगी । प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कट-ऑफ अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक निर्धारित करने की आवश्यकता होती है । बिट्स पिलानी के लिए कट ऑफ अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन रिजल्ट जारी होनेे के बाद की जायेगी।
बिटसेट 2021 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट : bitsadmission.com
Discussion about this post