जो उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक खुशखबरी दी है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 96 पद और टेरीटरी हेड के 4 पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर तिथियों को जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com पर जा सकते हैं।
उम्मीदवार को बता दें कि भर्ती के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पेज में नीचे दी गई अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उम्मीदवार हमारे पेज को पूरा पढ़कर भी पूर्ण जानकरी हासिल कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019
जो उम्मीदवार सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और टेरीटरी हेड के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गयी टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 08 मार्च 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 29 मार्च 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
- पद : सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर
- पदों के संख्या : 96
- आयु सीमा : सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता एवं मापदंड :
- सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक किया हो।
- जिन उम्मीदवारों ने किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए किया होगा तो ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती के इस पद के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 3 वर्ष तक किसी सार्वजानिक, प्राइवेट, विदेशी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर काम किया हो।
- उम्मीदवार ने हाई नेट बर्थ ग्राहकों के साथ सम्बन्ध के प्रबंधन के क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव होना चाहिए।
पद : टेरीटरी हेड
- पदों की संख्या : 4
- आयु सीमा : टेरीटरी हेड के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 35 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता एवं मापदंड :
- टेरीटरी हेड के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक किया हो।
- जिन उम्मीदवारों ने किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए किया होगा तो ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती के इस पद के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- उम्मीदवार ने को वेल्थ मैनेजमेंट के क्षेत्र में कम से कम 8 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो और उसने 2 वर्ष तक टीम लीडर के रूप में काम किया हो।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 आवेदन पत्र
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 के निम्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र भरने के अंतिम तिथि 29 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com/careers.htm पर जाना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस सहित भरें नहीं तो ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
उम्मीदवारों को बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भर्ती के लिए आवेदन फीस निर्धारित कर दी है। जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रूपए और एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रूपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के साथ आवेदन फीस जरूर भरें नहीं तो ऐसे आवेदन अधूरे माने जायेंगे जो मान्य नहीं होंगे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 प्रवेश पत्र
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से आवेदन प्रक्रिया ख़तम होने के बाद जिन उम्मीदवारों नहीं पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस सहित आवेदन पत्र भरें होंगे उन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
उम्मीदवार को जानकारी दे दें कि जब वे आवेदन करें तो उसमें वैलिड मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी दर्ज़ करें जिससे कि समय समय पर भर्ती से जुड़ी जानकारी उन तक पहुंच सके। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी उनकी ईमेल आईडी पर भी भेजे जायेंगे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से तय तिथि के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। जिसके बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन, किया जायेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग के जरिये या ग्रुप डिस्कसन या पर्सनल इंटरव्यू के जरिये भी किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com/careers.htm पर जा सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 परिणाम
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 की परीक्षा प्रक्रिया होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों के बता दें कि भर्ती के लिए चयन पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कसन या शॉर्टलिस्टिंग के जरिये भी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपने परिणाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.com/careers.htm पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों के बता दें कि अभी परिणाम जारी करने के लिए तिथि जारी नहीं की गई है। जैसे ही बैंक की ओर से परिणाम जारी करने के तिथि साझा की जाएगी उम्मीदवार हमारे पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।