बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 6६वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए प्री एग्जाम 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किये गए हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एवं इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2019-2020 एडमिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020-२021 एडमिट कार्ड
बीपीएससी 66 प्री एग्जाम सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्धारित किये गए विभिन्न परीक्षा सेंटर्स पर किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन लिखित परीक्षा के रूप में किया जायेगा। बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020-2021 एडमिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
कार्यक्रम (मुख्य परीक्षा) | तारीखें |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 16 दिसंबर 2020 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख | 27 दिसंबर 2020 |
मुख्य परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
एडमिट कार्ड : बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 प्री एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एडमिट कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर
बीपीएससी के द्वारा जारी किये गए एडमिट कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर स्पस्ट नहीं या फोटो और हस्ताक्षर का स्थान खाली है तो ऐसे उम्मीदवारों को दिनांक 27 दिसंबर 2020 तक नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स परीक्षा केंद्र के निरीक्षक को जमा करना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों को कमीशन के वेबसाइट पर जारी किया गया डिक्लेरेशन फॉर्म भरना है। फॉर्म में फोटो के स्थान पर गेजेटेड ऑफिसियल से सर्टिफाइड रंगीन फोटो लगाना है और हस्ताक्षर के स्थान पर हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करना है।
- गेजेटेड ऑफिसियल से सर्टिफाइड दो फोटो में से एक उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में लगाना है। दूसरा फोटो उम्मीदवारों को परीक्षा निरीक्षक के सामने एडमिट कार्ड में लगाना है।
- उम्मीदवारों को सरकारी अधिकारी से प्रमाणित वैद्य आईडी प्रूफ का फोटो कॉपी को केंद्र अधीक्षक कोजमा करना होगा। उम्मीदवार वैद्य आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड साथ ले जा सकते हैं। आईडी प्रूफ के फोटो कॉपी के साथ ओरिजिनल कॉपी भी साथ ले जाना आवश्यक है।
- सभी उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली 66वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए ई – प्रवेश पत्र साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आप बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जा कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- अधिक वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले बीपीएससी का होम पेज खुलता है।

- होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक दी गई है।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट करना होगा।
- लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- यहां से आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
बीपीएससी के द्वारा जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से आप एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- उम्मीदवार का फोटो
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय
- परीक्षा का निर्देश
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।
- परीक्षा का माध्यम : परीक्षा लिखित माध्यम में आयोजित की जाएगी।
- प्रश्न के प्रकार : परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे।
- प्रश्नों की संख्या : परीक्षा में सही प्रश्न 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- कुल अंक : परीक्षा कुल 150 अंकों की आयोजित की जाएगी।
- अंक : प्रत्येक प्रश्न एक के होंगे।
- परीक्षा का समय : परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटा समय दिया जाएगा।
- विषय : परीक्षा में जनरल साइंस, इंडियन हिस्ट्री, बिहार हिस्ट्री, रिवर्स ऑफ़ बिहार, नेशनल मूवमेंट एंड द कंट्रीब्यूशन ऑफ़ द बिहार इन नेशनल मूवमेंट और इकोनॉमिक कंडीशन ऑफ़ बिहार ात द टाइम ऑफ़ इंडिपेंडेंस टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020-20२१ रिजल्ट
प्रारंभिक परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद बीपीएससी भर्ती रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना आवश्यक है। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
नोटिस : बीपीएससी 66वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2020
Discussion about this post