बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 के लिए उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित छात्रों को शारीरिक जाँच-माप परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा। PET एग्जाम 15 मार्च 2021 को आयोजित किया जायेगा जिसके कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को बीपीएसएससी भर्ती 2019-21 एडमिट कार्ड बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग www.bpssc.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे।उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 एडमिट कार्ड
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2020 एडमिट कार्ड उन्ही उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे जिन्होंने बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ ही भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। वैलिड आईडी प्रूफ में और एडमिट कार्ड पर दी जानकारी सामान होनी चाहिए। नीचे टेबल के माध्यम से बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 एडमिट कार्ड की महत्वपूर्ण तारीखें देखें।
कार्यक्रम | तारीखें |
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख | 22 दिसंबर 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जारी |
मुख्य परीक्षा की तारीख | 29 नवंबर 2020 |
शारीरिक जाँच-माप परीक्षण (PET) एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | फरवरी/मार्च २०२१ |
शारीरिक जाँच-माप परीक्षण (PET) की तिथि | 15 मार्च 2021 |
एडमिट कार्ड : बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019-2021 एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकेंगे।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते हैं। आज हम उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ साधारण स्टेप बताने वाले हैं। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आप एडमिट कार्ड बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग www.bpssc.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे द्वारा दिए हुए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सबसे एडमिटड कार्ड का पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को पूछी गई जानकारी को भर कर सबमिट का बटन दबाना होगा।
- सबमिट का बटन दबाते ही उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जायेगा।
- फिर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 परीक्षा पैटर्न
बीपीएसएससी के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहली प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। उम्मीदवार दोनों परीक्षा का नीचे परीक्षा पैटर्न देखें।
प्रारंभिक परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंको के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को दो अंक दिए जायेंगे। प्रारंभिक परीक्षा सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों विषय के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटो का समय दिया जायेगा। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं।
मुख्य परीक्षा
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे। उन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य परीक्षा दो पत्र में आयोजित की जाएगी। हर प्रश्न के गलत उत्तर पर उम्मीदवारों के 0.2 अंक काटे जायेंगे।
प्रथम पत्र में सामान्य हिंदी विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं। यदि उम्मीदवार यह अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो उसको अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिंदी में प्राप्त किये अंक को मेघा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
द्वितीय पत्र में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबधित होगा। दूसरे पत्र में कुल 200 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटो का समय दिया जायेगा।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 चयन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रांरभिक परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रारंभिक परीक्षा अंको के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुना सफल उम्मीदवारों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे। उन्हीं उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवारों को दोनों परीक्षा के सफल होना अनिवार्य हैं।
आरक्षण
बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए) अधिनियम 1991( बिहार अधिनियम-3, 1992) (समय-समय पर यथा संसोधित) के अनुसार आरक्षण के प्रावधान लागू होंगे एवं इसका लाभ केवल बिहार राज्य के स्थायी विवासी को ही दिया जायेगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षण
मुख्य परीक्षा के संपन्न होने के बाद जो उम्मीदवार सफल रहेंगे उनको बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण में निम्न चरण होंगे जिनकी जानकारी निम्नलिखित है –
दौड़ :
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए – उम्मीदवार को एक मील की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। तय समय से ज्यादा समय लेने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
- महिला उम्मीदवार के लिए – महिला उम्मीदवार को एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूर्ण करनी होगी। तय समय से ज्यादा समय लेने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
ऊँची कूद :
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 4 फ़ीट।
- महिला उम्मीदवार के लिए – 3 फ़ीट।
लम्बी कूद :
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम 12 फ़ीट।
- महिला उम्मीदवार के लिए – न्यूनतम 9 फ़ीट।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 मेरिट लिस्ट
मुख्य परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 36.5 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको PET एग्जाम में शामिल होना होगा। अंत में बीपीएससी की ओर से उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
मेरिट लिस्ट सामान होने के दिशा निर्देश
अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यदि लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के सामान अंक प्राप्त होते है तो उस उम्मीदवारों से जिसकी आयु अधिक होगी उस उम्मीदवार का चयन किया जायेगा। यदि दोनों की आयु सामान होती है तो फिर जिस उम्मीदवार की योग्यता अधिक होगी उस उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
बीपीएसएससी भर्ती 2019
Discussion about this post