बिहार सरकार , गृह विभाग के अंतर्गत वर्ष 2019 में पुलिस सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (सीधी भर्ती) और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (एक्स सर्विसमैन) के पदों पर भर्तियों की घोषणा की गयी है। उम्मीदवारों को बता दें की कुल 2446 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इन पदों पर चयन के लिए BPSSC द्वारा उम्मीदवारों से आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। BPSSC Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2019 तय की गयी। BPSSC आवेदन पत्र की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019 आवेदन पत्र
BPSSC Application Form 22 अगस्त 2019 को जारी किया गया। उम्मीदवार दिनांक 25 सितम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते थे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया गया। उम्मीदवारों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा का आयोजन की जाती है। लिखित परीक्षा भी दो भागों में आयोजित की जाती है – प्री तथा मेंस। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते हैं। प्री परीक्षा यानी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। BPSSC आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा। BPSSC Application Form आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.in पर जारी किया गया था। इसके अलावा हमारे पेज से भी आवेदन कर सकते थे। BPSSC आवेदन पत्र 2019 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
प्रवेश परीक्षा | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 22 अगस्त 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25 सितम्बर 2019 |
परीक्षा तिथि | 22 दिसंबर 2019 |
मुख्य परीक्षा तिथि | 23 अगस्त 2020 |
आवेदन पत्र – बीपीएसएससी भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें।………….आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
बीपीएसएससी भर्ती 2019 कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है की वे BPSSC आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही – सही भरना आवश्यक है। अगर BPSSC आवेदन पत्र में कोई भी सूचना झूठी या गलत पायी गयी तो आवेदन रद्द करने के साथ साथ आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। उम्मीदवारों को बता दें की किसी भी उम्मीदवार द्वारा एक ही बार ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार के द्वारा अगर एक से अधिक बार आवेदन किये गए सभी आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता है। आवेदन पत्र भरते समय जांच कर लेंगे की वे 1 जनवरी 2019 तक निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, इत्यादि सभी पात्रताओं को पूरा करते हो। आवेदन करने के कुछ आसान स्टेप्स की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.in पर जाएँ।
- इसके अलावा इस पेज पर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- वेबसाइट पर आवेदन पत्र के दिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियां सही सही भरें।
- इसके बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने पर उम्मीदवारों को उनके आवेदन का पूरा विवरण दिखाया जाएगा।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क के भुगतान से पहले एडिट डिटेल्स के बटन पर क्लिक कर के एडिट कर सकते हैं।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा आवेदन में कोई भी बदलाव नहीं किये जा सकते हैं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के द्वारा आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जायेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान वर्गों के अनुसार निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग – 700/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 700/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 400/-
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित सुझावों का अवश्य ध्यान रखें।
- उम्मीदवार को jpg या png दोनों ही प्रारूप में अपने हाल ही के पासपोर्ट साइज की एक रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी।
- पासपोर्ट साइज 3.5 cm x ४.5 cm की होनी चाहिए।
- फोटो की साइज 25 kb से कम होनी चाहिए।
- फोटो खिचवाने के समय टोपी या काला/रंगीन चश्मा नहीं लगाया होना चाहिए।
- इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में अपना हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- स्कैन किये हुए हस्ताक्षर की साइज 25 kb से कम होनी चाहिए।
बीपीएसएससी भर्ती 2019 रद्दीकरण
अगर किसी भी उम्मीदवार ने गलत जानकारियों के साथ आवेदन सबमिट कर दिया है तो वे आवेदन पत्र में कोई भी सुधार नहीं कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन रद्द करने का अवसर दिया जाता है। इसके अंतर्गत उम्मीदवार अपना आवेदन रद्द कर सकता है। आवेदन रद्द करने के बाद एक बार फिर से आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें आवेदन रद्द करने के बाद आवेदन शुल्क नहीं लौटाया जाएगा।
उम्मीदवार आवेदन पत्र को रद्द करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर डाल कर सबमिट करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने आवेदन का पूरा विवरण आ जाएगा। इसके साथ ही नीचे cancel application form का बटन दिखाई देगा।
- उम्मीदवार cancel application form के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- ओटीपी दर्ज़ करने के बाद उम्मीदवार कैंसल वतन पर क्लिक कर के आवेदन रद्द कर दें।
- आवेदन रद्द होने के बाद उम्मीदवार के मोबाइल नंबर को मुक्त कर दिया जाएगा जिससे की उसी नंबर से दोबारा आवेदन कर सके।
- इसके बाद उम्मीदवार दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
BPSSC Recruitment 2019 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.in पर जारी किया जाएगा। सभी आवेदन प्राप्त करने के बाद सभी आवेदनों की जांच की जायेगी। इसके बाद सभी उम्मीदवारों का डाटा बेस तैयार कर के उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की बीपीएससी भर्ती एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या कुरियर के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लगभग एक सप्ताह पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड परीक्षा के बाद भी संभलकर रखें।
आधिकारिक वेबसाइट – www.bpssc.bih.in
Discussion about this post