बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) के द्वारा भर्ती निकाली गयी। यह भर्ती अलग – अलग कुल 2446 रिक्त पदों के लिए जारी की गई है। बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 की मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2020 को आयोजित की गयी थी जिसके संपन्न होने के बाद मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा में कुल 15231 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है जो फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PET) के लिए योग्य हैं। शारीरिक जाँच-माप परीक्षण का आयोजन 15 मार्च 2021 को किया जायेगा। बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 | BPSSC Recruitment 2019-2021
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 के शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद जो उम्मीदवार सफल रहेंगे उन अभ्यर्थियों को विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा। बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 22 अगस्त 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जारी |
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख | 22 दिसंबर 2019 |
मुख्य परीक्षा की तारीख | 29 नवंबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 16 जनवरी 2021 – जारी |
शारीरिक जाँच-माप परीक्षण (PET) एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | फरवरी/मार्च २०२१ |
शारीरिक जाँच-माप परीक्षण (PET) की तिथि | 15 मार्च 2021 |

महत्वपूर्ण लिंक
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 रिक्ति विवरण
इस भर्ती के तहत जारी किये गए अलग – अलग पदों के लिए रिक्तियों की संख्या यहां से देखें।
रिक्त पदों की कुल संख्या : 2446 पद
- पद का नाम : पुलिस अवर निरीक्षक
- पदों की संख्या : 2064
- पद का नाम : प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी)
- पदों की संख्या : 215
- पद का नाम : सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती)
- पदों की संख्या : 125
- पद का नाम : सहायक अधीक्षक कारा (भूतपपूर्व सैनिक)
- पदों की संख्या : 42
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 पात्रता मापदंड
इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती में केवल भारत के नागरिक ही शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा देख सकते हैं। इसके साथ ह आप यहां से शारीरिक अहर्ता भी देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता (01 जनवरी 2019 तक)
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- राज्य सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से स्नातक के समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (01 जनवरी 2019 को)
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए।
ऊंचाई
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होना जरुरी है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर तय की गई है।
सीना (केवल पुरुषों के लिए)
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम सीना :
- बिना फुलाए : 81 सेंटीमीटर
- फुलाकर : 86 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम सीना :
- बिना फुलाए : 79 सेंटीमीटर
- फुलाकर : 84 सेंटीमीटर
बीपीएसएससी भर्ती 2019 आवेदन पत्र
बीपीएसएससी भर्ती 2019 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 22 अगस्त 2019 से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 25 सितंबर 2019 तय की गई थी। आखिरी समय में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख में बदलाव किया गया है। तारीख में बदलाव करते हुए आवेदन की आखिरी तारीख दिनांक 28 सितंबर 2019 तय की गई।
आवेदन पत्र बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी बीपीएसएससी भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से किया गया आवेदन मान्य होगा। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन ख़ारिज कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक से ज्यादा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन भी रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन करते समय गलत सुचना भरने पर कानूनी कार्यवाई भी की जा सकती है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेश करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए वैद्य मोबाइल नंबर और ई – मेल आईडी डालना आवश्यक है। रजिस्ट्रेश करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करते समय आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप बिहार राज्य के निवासी हैं या नहीं। इसके अलावा आपको अपना नाम, माता – पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, वर्ग, लिंग, जन्म तारीख आदि जानकारियां दर्ज करना भी आवश्यक है।
फोटो और हस्ताक्षर
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना आवश्यक है। फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर के अपलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सफेद कागज़ पर काला पेन से हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होना अनिवार्य है।
- फोटो का साइज 3.5 सेंटीमीटर * 4.5 सेंटीमीटर होना जरुरी है। वहीं फाइल का साइज 25 केबी से काम होना चाहिए।
- हस्ताक्षर के फाइल का साइज 25 केबी से काम होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर उम्मीदवार आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग, ईडब्लूएस, पिछड़ी जाति और ईबीसी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 700 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वरह के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 400 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2020 एडमिट कार्ड
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019-2021 की मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को PET एग्जाम में शामिल होना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लिखित परीक्षा/PET का एडमिट कार्ड बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या ई – मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरुरी है। PET के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं होने की स्थिति में आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से आप एडमिट कार्ड में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तारीख
- फोटो
- हस्ताक्षर
- माता – पिता का नाम
- विषय का नाम
- विषय का कोड
- परीक्षा का समय
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय
- परीक्षा का निर्देश
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा दो चरणों आयोजित की जाएगी – प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुना सफल उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2020 परीक्षा पैटर्न
यहां से उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा
- यह परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- इस परीक्षा में केवल एक पेपर होगा।
- प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों की आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटा समय दिया जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जाएंगे।
मुख्य परीक्षा
- मुख्य परीक्षा में दो पेपर होते हैं।
- दोनों पेपर 200 – 200 अंकों का होगा।
- दोनों पेपर में 100 – 100 प्रश्न होंगे।
- दोनों पेपर की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 – 2 घंटा समाया दिया जाएगा।
- पहले पेपर में सामान्य हिंदी विषय से प्रश्न आएंगे।
- दूसरे पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता जांच के सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जाएंगे।
- मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
दौड़
- पुरुष उम्मीदवारों को एक मील की दौड़ के लिए अधिकतम 6 मिनट 30 सेकेंड समय दिया जाएगा।
- महिला उम्मीदवारों को एक किलोमीटर की दौड़ के लिए अधिकतम 6 मिनट समय दिया जाएगा।
ऊंची कूद
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए : न्यूनतम 4 फीट
- महिला उम्मीदवारों के लिए : न्यूनतम 3 फीट
लम्बी कूद
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए : न्यूनतम 12 फीट
- महिला उम्मीदवारों के लिए : न्यूनतम 9 फीट
गोला फेंक
- पुरुष उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा।
- महिला उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 12 पाउंड क्क गोला न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2020 सिलेबस
बीपीएसएससी भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिलेबस बहुत आवश्यक है। बीपीएसएससी भर्ती का सिलेबस के माध्यम से तैयारी करने पर उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। बिहार पुलिस सब – ऑर्डिनटे सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक सिलेबस जारी नहीं किया गया है। हालांकि परीक्षा की तैयारी के लिए हम यहां प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस बता रहे हैं। यहां दिए गए लिंक के माध्यम से आप लिखित परीक्षा का सिलेबस देख सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2020 आंसर की
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्या परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद बीपीएसएससी परीक्षा का आंसर की जारी की जाती है। आंसर की बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। आंसर की जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी आंसर की देखा जा सकता है। उम्मीदवार आंसर की केवल ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी अन्य माध्यम से आंसर की की जानकारी नहीं दी जाती है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से पहले ही अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
बीपीएसएससी भर्ती 2019-2021 रिजल्ट
मेंस परीक्षा समाप्त होने के बाद बीपीएसएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर ऊपर उपलब्ध करवाए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को एसएमएस, पोस्ट या ई – मेल के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है। जो उम्मीदवार मेंस एग्जाम में सफल रहे हैं उनको PET एग्जाम में शामिल होना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद सफल उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा एवं चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
रिजल्ट मेरिट लिस्ट के माध्यम से जारी किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में पहले शामिल किया जाता है। लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के सामान अंक प्राप्त होने पर आयु में अधिक होने वाले उम्मीदवार का नाम पहले शामिल किया जाएगा। यदि आयु भी सामान होती है तब शक्षिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक, आयु और शैक्षिक योग्यता सभी सामान हैं तो उम्मीदवारों के नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट : www.bpssc.bih.nic.in
नोटिफिकेशन : बीपीएसएससी भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से देखें।