बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (बीआरएबीयू) में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवेल के कई कोर्सेज कराए जाते हैं। छात्रों को बता दें कि विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन छात्रों का नाम इस मेरिट लिस्ट में दर्ज है वे तय तिथियों में विश्वविद्यालय के यूजी प्रोग्राम में प्रवेश प्रपात कर सकते हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020
बाबा साहेब अंबेडकर अंडर ग्रेडुएशन एडमिशन 2020 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवार पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। पहले चरण की कॉउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगर सीटें रिक्त रहती हैं तो दूसरे चरण की कॉउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें (यूजी प्रोग्राम)
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | जुलाई 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | समाप्त |
रिजल्ट /प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | जारी |
एडमिशन लेने की तिथि | 01 से 15 नवंबर 2020 |
क्लास शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन, पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- न्यूनत्तम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- न्यूनत्तम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन लेने के ली लिए आवेदन नही कर सकते हैं।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
छात्रों को बता दें कि बाबा साहेब अंबेडकर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र जुलाई 2020 में जारी किये गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ऑफिसियल वेबसाइट brabu.edu.in पर जाकर या हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन करते समय वैद्य ई – मेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ हस्ताक्षर भी अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन पत्र रद्द कर दिए जायेंगे। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
बाबा साहेब अंबेकर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख़ अभी घोषित नहीं की गई है। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ऑफिसियल वेबसाइट brabu.edu.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड मांगी गयी जानकारी दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। परीक्षा के समय उम्मीदवार एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
यहां से आप एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार का रॉल नंबर
- परीक्षा का समय
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का निर्देश
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रवेश परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाते हैं। जिनमे से केवल एक विकल्प सही होता है।
- इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 120 मिनट समय दिया जाता है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, रिजल्ट
बाबा साहेब अंबेडकर प्रवेश 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है, मेरिट लिस्ट सभी यूजी प्रोग्राम की अलग-अलग जारी की गयी है। रिजल्ट/मेरिट लिस्ट बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र मेरिट लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर ऊपर गए रिजल्ट के लिंक से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज का रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को एसएमएस, पोस्ट या ई – मेल के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है।
रिजल्ट मेरिट लिस्ट के माध्यम से जारी किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में पहले शामिल किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में दो या दो से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। ऐसी स्थिति में कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है। यदि 12वीं में भी सामान अंक है तो उम्मीदवारों का चयन आयु के आधार पर किया जाता है। आयु में अधिक होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय प्राथमिकता दी जाती है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, काउंसलिंग
रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद काउंसलिंग आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग आयोजित होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। काउंसलिंग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की जाती है। काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को कॉलेजों का चयन करना होता है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को कॉलेज अलॉट किया जाता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं।
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉलेज की लिस्ट
आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार केवल 5 कॉलेजों का ही चयन कर सकते हैं। कॉलेज का चयन करने के लिए कॉलेज की लिस्ट यहां से देख सकते हैं।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, एडमिशन
काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवार अलग – अलग विषयों में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। एडमिशन के समय उम्मीदवारों को कुछ डॉक्युमेंट्स साथ लाना होता है। उम्मीदवारों को ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी भी साथ लाना आवश्यक है। सभी डॉक्युमेंट्स नहीं होने पर उम्मीदवारों को एडमिशन नहीं दिया जाता है। एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद क्लासेज शुरू कर दी जाती हैं। क्लासेज जुलाई 2020 से शुरू हो सकती हैं।
एडमिशन के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट
यहां से आप एडमिशन के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
- 10वीं का मार्क्स शीट
- 12वीं का मार्क्स शीट
- माइग्रेशन
- स्कूल लीविंग सेर्टिफिकेट
- गैप सर्टिफिकेट (12वीं उत्तीर्ण होने के बाद अगर गैप है तो उम्मीदवारों को गैप के कारणों को बताते हुए आवश्यक स्टांप पेपर पर नोटरी द्वारा एक एफिडेविट जमा करना होगा)
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- वैद्य आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पंचायत या ब्लॉक ऑफिसर के द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड)
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
- आय प्रमाण पत्र
आधिकारिक वेबसाइट : www.brabu.net
Discussion about this post