बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन ने मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजिन स्टैटिक) के 540 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट, रिटेन टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती में चयनित होने के लिए हर चरण में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सभी चरणों की प्रकिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bro.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक का उपयोग करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती रिजल्ट 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि अभी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/ BRO ने फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट, रिटेन टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन एवं रिजल्ट जारी होने की तिथि घोषित नहीं की है, जैसे ही बीआरओ की ओर से ऑफिसियल तिथियों को घोषित किया जायेगा आप हमारे पेज से पूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे। BRO Recruitment 2019 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिटेन टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : BRO Recruitment 2019 रिजल्ट www.bro.gov.in यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती रिजल्ट प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- बीआरओ भर्ती 2019 रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bro.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।

- होम पेज पर जब बीआरओ की ओर से रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे तो उससे सम्बंधित एक लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से आपका रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं एवं उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस प्रक्रिया के साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्टिंग टाइम के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
उम्मीदवारों को बता दें कि वे जब भी भर्ती प्रक्रिया के लिए केंद्र पर जाएँ तो निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर जाएँ, जो उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने ने असमर्थ होंगे उनको भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
- कॉल लेटर
- आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- वित्तीय वर्ष 2018-2019 के लिए ईडब्ल्यूएस द्वारा निर्गत आय और संपत्ति प्रमाण पत्र
- अन्य सभी अपेक्षित प्रमाण पत्र (प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज भारांक के अनुसार)
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
- भारतीय गोरखा उम्मीदवारों को परमानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट (PRC) किसी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रस्तुत करना होगा।
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती 2019
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन यानि कि सीमा सड़क संगठन ने यह भर्ती मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजिन स्टैटिक) के 540 पदों के लिए निकाली है। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा उनको भर्ती के अगले चरणों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के पास करना होगा। जो उम्मीदवार सफल रहेंगे उनको विभिन्न पदों पर तैनात किया जायेगा। बीआरओ भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।