भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस के अंतर्गत आने वाले विभाग बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन ने मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजिन स्टैटिक) के पद पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 540 रिक्त पदों के भरने के लिए निकाली गई है। भर्ती के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2019 से शुरू होकर 26 नवम्बर 2019 तक पूरी की जाएगी। BRO Recruitment 2019 में केवल पुरष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर, चयन प्रक्रिया एवं रिजल्ट आदि के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती 2019
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेश भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर जारी कर भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि कॉल लेटर केवल उन्हीं उम्मीदवारों को भेजे जायेंगे जो सीमा सड़क संगठन (BRO) की ओर से शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे एवं उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार बीआरओ भर्ती 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (ऑफलाइन) | 11 अक्टूबर 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तिथि | 26 नवंबर 2019 |
एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिटेन टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
रिक्ति विवरण
- पद का नाम : मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजिन स्टैटिक)
- पदों की संख्या : 540
- वेतन : 18000 रूपए प्रतिमाह (लेवल-1)
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/ कॉलेज से मैट्रिक की परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से मैकेनिक मोटर / वाहन / ट्रैक्टर का प्रमाण पत्र / व्यावसायिक ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। या
- डिफेंस सर्विस रेगुलेशंस में दिए गए ड्राइवर प्लांट और मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के लिए क्लास 2 का कोर्स पास किया हो।
आयु सीमा
- मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजिन स्टैटिक) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- केंद्र सरकार में सिविल की नौकरी में कार्यरत या जिन्होंने कम से कम 03 वर्ष तक काम किया हो, सामान्य श्रेणी के लिए 40 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के लिए 43 वर्ष एवं एससी/ एसटी श्रेणी के लिए 45 वर्ष ऊपरी आयु निर्धारित की गई है।
- एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष एवं श्रेणी के अनुसार ऊपरी आयु में भी छूट प्रदान की जाएगी।
- दिव्यांग श्रेणी को ऊपरी आयु में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- जम्मू एवं कश्मीर राज्य के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती 2019 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन भर्ती 2019 में भाग लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2019 से शुरू हो गई है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bro.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसको पूर्ण जानकारी के साथ भरकर सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अटैच करके पोस्ट के माध्यम से तय तिथि के अंदर कमांडेंट, जीआरईई कैंटर, दिघी कैम्प, पुणे – 411 015 के पते पर भेजना होगा।
आवेदन फीस :
आवेदन पत्र भरने के साथ साथ उम्मीदवारों को BRO की ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस के भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से URL linc https://www.onlinesbi.com/sbicollect/icollecthome.htm?corpID=1232156 पर favour of Commandant, GREF Centre, Pune-411 015 पर जमा कर सकते हैं। आवेदन फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार उसकी प्रति निकाल कर आवेदन पत्र के साथ अटैच कर दें।
- जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं एक्स सर्विसमैन कैटगरी के लिए आवेदन फीस : 50 रूपए।
- अन्य पिछड़ी श्रेणी (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 50 रूपए।
- एससी/ एसटी एवं पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : NIL
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती 2019 कॉल लेटर
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के कॉल लेटर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि कॉल लेटर केवल उन्हीं उम्मीदवारों के जारी किये जायेंगे जिनको मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया होगा। कॉल लेटर ऑफलाइन माध्यम से पोस्ट द्वारा भेजे जायेंगे एवं इसके साथ एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर एवं उसकी जानकारी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bro.gov.in पर भी अपलोड की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान रखें की जब वे भर्ती प्रक्रिया के लिए जाएँ तो निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर जाएँ जिससे कि आपका वेरिफिकेशन हो सके, जो उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने में असमर्थ होंगे उनको भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
रिपोर्टिंग टाइम के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- कॉल लेटर
- आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- वित्तीय वर्ष 2018-2019 के लिए ईडब्ल्यूएस द्वारा निर्गत आय और संपत्ति प्रमाण पत्र
- अन्य सभी अपेक्षित प्रमाण पत्र (प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज भारांक के अनुसार)
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
- भारतीय गोरखा उम्मीदवारों को परमानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट (PRC) किसी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रस्तुत करना होगा।
चयन प्रक्रिया
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/ BRC भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों को अलग अलग चरण में पास होना होगा तभी वे भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे। चरण निम्नलिखित हैं –
- फिजिकल टेस्ट
- प्रैक्टिकल टेस्ट
- रिटेन टेस्ट
- मेडिकल एग्जामिनेशन
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/BRO भर्ती 2019 रिजल्ट
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/ BRC भर्ती 2019 की सभी चरणों की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी जो BRO द्वारा निर्धारित कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bro.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजिन स्टैटिक) के विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.bro.gov.in
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन/ BRC भर्ती 2019 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
सरकारी नौकरी