बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 16 जनवरी 2022 से लेकर 01 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार बीएसएफ भर्ती आवेदन पत्र 2022 बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा इस पेज पर भी एप्लीकेशन फॉर्म एक डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके भी आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन पत्र भरें। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022
बीएसएफ भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार इसमें सफलता प्राप्त करेंगे वे फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | 16 जनवरी 2022 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 01 मार्च 2022 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 01 मार्च 2022 |
आवेदन पत्र – बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती आवेदन पत्र 2022 भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट : rectt.bsf.gov.in
बीएसएफ भर्ती 2022 कैसे करें आवेदन
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उम्मीदवार आवेदन पत्र rectt.bsf.gov.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स को फोलो करना है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर उम्मीदवार आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं।
- बीएसएफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर जाना है।
- उम्मीदवारों को उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक टेबल आएगी उसमें उम्मीदवारों को के लिए सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) की भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन’ लिंक पर क्लिक करना है।
- भर्ती के विज्ञापन के आगे आपको अप्लाई हियर का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- आप एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से फीस एवं अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती एडमिट कार्ड 2022
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरुरी है। उम्मीदवारों को बीएसएफ एडमिट कार्ड 2022 आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के समय साथ लेकर जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।