बॉर्डर सेक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने हेड कांस्टेबल पद के लिए भर्तियां जारी की है। यह भरी कुल 1072 रिक्त पदों के लिए जारी की गई है। बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 में कुल 1072 पदों में से हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 300 पद और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 772 पद के लिए भर्ती जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र समाप्त कर दिए गए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता था। बसफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 14 मई 2019 से जारी किए गए थे। आवेदन पत्र बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsf.nic.in पर जारी हुए। इसके अलावा आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते थे। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे। बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 12 जून 2019 तय की गई। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 12 जून 2019 को रात 11:59 तक ही आवेदन किया जा सकता था। अगर आप नए यूजर हैं तो आपको आवेदन करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना आवश्यक है।
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 आवेदन पत्र
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और भीम पे के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से देखते हैं बीएसएफ भर्ती 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपसे कोई गलती ना हो। बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 के आवेदन में संशोधन का अवसर नहीं दिया जाता है। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन में बदलाव नहीं किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 14 मई 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 12 जून 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जुलाई 2019 के दूसरे सप्ताह में |
लिखित परीक्षा की तारीख (ओएमआर) | 28 जुलाई 2019 |
पीईटी, पीएसटी,डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख | 09 अक्टूबर 2019 |
डिस्क्रिप्टिव लिखित परीक्षा की तारीख | 24 नवंबर 2019 |
चिकित्सा परिक्षण की तारीख | 30 जनवरी 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र – बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए यहां से करेें आवेदन। आवेदन समाप्त..।
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 कैसे करें आवेदन
बीएसएफ भर्ती 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय परेशानी ना हो इसलिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से बसफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2019 भर सकते हैं।
- बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsf.nic.in पर जाना होगा।
- आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “करेंट ओपनिंग” की लिंक पर जा कर पद का नाम चयन करना होगा।
- अब आपको “अप्लाई ऑनलाइन” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- यहां आपको “क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन” की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना नाम, ई – मेल, एवं अन्य जानकारियां दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनेरेट होगा।
- आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट कर दें।
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है।
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
BSF Constable Recruitment 2019 के लिए न्यूनतम योग्यता मापदंड रखा गया है।योग्यता मापदंड की इन शर्तों और नियमों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
शैक्षणिक योग्यता
- हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर
- किसी भी मानयता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट या डाटा प्रीप्रेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या डाटा ऑपरेटर में आईटीआई का 2 साल का कोर्स किया होना चाहिए। या
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या पीसीएम विषय के साथ 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- हेड कांस्टेबल रेडियो मिकेनिक
- किसी भी मानयता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट या डाटा प्रीप्रेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या फिट्टर या इन्फो टेक्नोलॉजी या कम्प्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क टेक्नीशियन या डाटा ऑपरेटर आदि में आईटीआई का 2 साल का कोर्स किया होना चाहिए।या
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या पीसीएम विषय के साथ 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
शारीरिक योग्यता
शारीरिक मापदंड | पुरूषों के लिए | महिलाओं के लिए |
लंंबाई | 168 सीएमएस | 157 सीएमएस |
सीना | 80+5 सीएमएस | – |
वजन | लंबाई के अनुसार वजन होना चाहिए | लंबाई के अनुसार वजन होना चाहिए |
आयु सीमा ( 12 जून, 2019 के अनुसार )
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
- कम से कम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 25 वर्ष
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
- कम से कम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 28 वर्ष
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
- कम से कम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 30 वर्ष
मेडिकल मापदंड
- न्यूनतम सुदूर दृष्टि बिना किसी सुधार के दोनों आंखों की ~ 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
- हाई-ग्रेड कलर विजन इग्जाम टेस्ट पास करना होगा।
- शारीरिक फिट होना चाहिए।
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त ओने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एडमिट कार्ड जुलाई 2019 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ वैद्य फोटो आईडी कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है।
आधिकारिक वेबसाइट – bsf.nic.in
[email protected]