बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते। उम्मीदवार आवेदन पत्र बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस इस पेज पर दिए लिंक से भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को भर्ती में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा एवं फिजिकल फिटनेस टेस्ट से होकर गुजरना होगा। जो उम्मीदवार इसमें सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। बीएसएफ भर्ती 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएएफ) में भाग ले रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इन पदों के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे केवल वे ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | 16 जनवरी 2022 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 01 मार्च 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 01 मार्च 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | मार्च 2022 |
परीक्षा की तिथि | 06 मार्च 2022 |
पी.एस.टी / पी.ई.टी की तारीख | घोषित की जाएगी |
पी.एस.टी / पी.ई.टी के रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
बीएसएफ भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
कुल पद :- 2788
पुरुष उम्मीदवार – 2651
महिला उम्मीदवार – 137
- पद का नाम – मोची
- पद संख्या – 88 मेल, ०३ फीमेल
- पद का नाम – टेलर
- पद संख्या – 47 मेल, ०२ फीमेल
- पद का नाम – कारपेंटर
- पद संख्या – 13
- पद का नाम – कुक
- पद संख्या – 897 मेल, 47 फीमेल
- पद का नाम – डब्लू/सी
- पद संख्या – 510 मेल, 27 फीमेल
- पद का नाम – डब्लू / एम
- पद संख्या – 338 मेल, 18 फीमेल
- पद का नाम – नाई
- पद संख्या – 123 मेल, 07 फीमेल
- पद का नाम – सफाई कर्मचारी
- पद संख्या – 617 मेल, 33 फीमेल
- पद का नाम – वेटर
- पद संख्या – 6
- पद का नाम – पेंटर
- पद संख्या – 3
- पद का नाम – draughtsmen
- पद संख्या – 1
- पद का नाम – इलेक्ट्रिशियन
- पद संख्या – 04
- पद का नाम – माली – पदों की संख्या 04
बीएसएफ भर्ती 20२२ पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना जरुरी है।
- सम्बंधित ट्रेड में 2 साल का आईटीआई कोर्स एवं दो वर्ष का अनुभव।
- अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पेज पर दी गयी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी जरुरी है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार की ओर से निर्धारित आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती आवेदन पत्र २०२२
उम्मीदवारों को बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र 16 जनवरी 2022 को जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 01 मार्च 2022 तक भर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर भर सकते हैं या फिर उम्मीदवार इस पेज से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ आपको निर्धारित आवेदन शुल्क भरना भी अनिवार्य है। जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा नहीं करेंगे उनका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं ई-चालान के माध्यम से भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए निर्धारित शुल्क – 100 रूपए
- एससी/एसटी/पीएच एवं महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती एडमिट कार्ड २०२२
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी बीएसएफ एडमिट कार्ड 2022 प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि बीएसएफ एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी सही से भरनी है। उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि आदि सभी जानकारी को सही और पूरा भरकर आवेदन पत्र के साथ दिए गए पते पर भेजना है। जिसकी जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरना है। साथ आखिरी तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है।
इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बीएसएफ भर्ती 2०२२ की लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 100 प्रश्नों को 2 घंटे में हल करना होगा। लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइम के आएंगे। लिखित परीक्षा आयोजित करने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। बीएसएफ रिजल्ट 2022 जारी होने पर उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार बीएसएफ भर्ती 2022 की सभी चयन प्रक्रिया में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों की नियुक्ति कहीं भी की जा सकती है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शरीरिक दक्षता परीक्षण (पी.ई.टी), शारीरिक मानक परीक्षण (पी.एस.टी) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों से दौड़ लगवाई जाएगी। महिला उम्मीदवार और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग नियम तय किए गए हैं उसी के आधार पर यह टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। हर उम्मीदवार को सिर्फ एक ही ट्रेड टेस्ट में शामिल होने की अनुमति है। ट्रेड टेस्ट सिर्फ एक क्वालीफाइंग एग्जाम की तरह आयोजित किया जाएगा इसके लिए कोई नंबर नहीं होंगे।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2022 रिजल्ट
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 20२२ लिखित परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि उम्मीदवारों के रिजल्ट rectt.bsf.gov.in वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट इस पेज से भी देख सकेंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे वो उम्मीदवार बीएसएफ भर्ती 2022 के फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) भर्ती 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन : बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 की नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इंडियन आर्मी भर्ती