जो उम्मीदवार मैनेजमेंट के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्ट्रेट के कोर्स में लेना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को सबसे पहले CAT 2021 के लिए एडमिशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया Indian Institute of Management की ओर से 4 अगस्त 2021 से शुरू कर दी गयी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे अब 22 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र आवेदन पत्र आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप इस पेज पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने से छात्र देश के विभिन्न आईआईएम (IIMs) संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे। CAT Application Form 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : कैट 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2021 तक बढ़ाई गयी, नीचे दी गयी लिंक से भर भरें फॉर्म।
कैट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 | CAT Application Form 2021
जो भी छात्र कैट आवेदन प्रक्रिया 2021 में भाग लेना चाहते हैं वे आवेदन पत्र भरने से पहले निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जांच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन पत्र के साथ साथ छात्रों को आवेदन फीस भी जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस के भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त हो जायेंगे। उम्मीदवार कैट आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण (संभावित) तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 4 अगस्त 2021 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 22 सितम्बर 2021 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : CAT 2021 Registration Form भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैट 2021 आवेदन पत्र भरने के मुख्यबिंदु
उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। अगर आप कैट 2021 आवेदन करने के स्टेप्स जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर के ऑप्शन पर जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाईल नंबर आदि बताना होगा।
- जानकारी पूरी होने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
- इसके बाद आप अावेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, एकेडमिक डिटेल्स, प्रोग्राम आदि भरनी होगी।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- कास्ट सर्टिफिकेट (यदि हो)
- पीडबल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि हो)
- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भरना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी केटेगरी | 2000/- रुपये |
एससी / एसटी / पीडबल्यूडी केटेगरी | 1000/- रुपये |
कैट 2021 आवेदन पत्र सुधार
उम्मीदवारों को बता दें कि कैट 2021 आवेदन पत्र में सुधार करने व संपादन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कैट 2021 कनडक्टिंग बॉडी द्वारा कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी। जिसमें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। आवेदन पत्र में सिर्फ मार्क्स, वर्क एक्सपीरियंस, प्रोग्राम आदि में सुधार संभव है। उम्मीदवार अपनी पर्सनल डिटेल्स में सुधार नहीं कर सकते। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार निर्धारित की गई तिथियों के अंदर करना होगा।
कैट 2021 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार कैट 2021 के लिए आवेदन करेंगे वो आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। कैट 2021 योग्यता मापदंड जांचने के लिए नीचे देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी एसटी पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- कैट 2021 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
कैट एडमिट कार्ड 2021
कैट 2021 सीबीटी के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। कैट 2021 एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों ने कैट 2021 एंट्रेंस टेस्ट के लिए अपना आवेदन सही समय पर जमा कर दिया किया होगा केवल उन रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट के प्रिंटआउट से ही उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में प्रवेश दिया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बताना होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा सेंटर, जरूरी दिशा निर्देश आदि परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई होती है।
आधिकारिक वेबसाइट : iimcat.ac.in